Top Story

मीटिंग में भाजपा विधायक को नहीं मिली कुर्सी, नाराज होकर सभागार से बाहर गए

लखीमपुर खीरी में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बैठक के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा को सीट नहीं मिलने पर नाराज होकर सभागार छोड़कर बाहर चले गए. बैठक के समय में बदलाव और मंत्री के देर से आने के कारण अव्यवस्था हुई थी. बाद में अधिकारियों ने विधायक को मनाकर वापस बुलाया और बैठने की व्यवस्था कराई.

from https://ift.tt/scNV8mJ आज तक