पुराने विवाद को लेकर दो होस्टल में बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे
वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय बुधवार शाम उस समय तनाव का केंद्र बन गया, जब एक छात्र पर पुराने विवाद को लेकर कुछ छात्रों ने हमला कर दिया. घटना के बाद देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया और छात्रों के दो गुट आमने सामने आ गए. लाठी डंडे चले और बीच बीच में पथराव भी हुआ. स्थिति को काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस और पीएसी को मौके पर बुलाना पड़ा.
from https://ift.tt/qyhsnYm आज तक
from https://ift.tt/qyhsnYm आज तक