Top Story

दरवाजा खींचा तो महिला ने चला दी गाड़ी और फिर... सामने आया मिनियापोलिस फायरिंग का VIDEO

मिनियापोलिस में ट्रंप प्रशासन की इमिग्रेशन सख्ती के दौरान हुई फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद विवाद गहरा गया है. वीडियो के मुताबिक कार न रोकने पर एक इमिग्रेशन अधिकारी ने 37 वर्षीय रेनी निकोल गुड पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना डाउनटाउन के पास प्रवासी इलाकों के नजदीक हुई और इसके बाद पूरे राज्य में अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए.

from https://ift.tt/JKsGOY2 आज तक