अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिले में लगभग 2 लाख व्यक्तियों ने किया योग
छिन्दवाड़ा: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिले में लगभग 2 लाख व्यक्तियों ने योग कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया । वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अपने घर पर ही रहकर पूरे जिले में एक ही समय पर स्वैच्छिक रूप से एक लाख 99 हजार 169 व्यक्तियों ने योगाभ्यास किया । इसमें 96 हजार 850 छात्र-छात्रायें, 7 हजार 834 शिक्षक, 42 हजार 635 शिक्षक व विद्यार्थियों के परिवार और 64 हजार 100 शिक्षक व विद्यार्थियों के परिवार के सदस्य शामिल है ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागडे ने बताया कि कॉमन योगा प्रोटोकाल के अंतर्गत प्रात: 7 बजे से 7:45 बजे तक दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से योग का प्रसारण होने पर योगाभ्यास किया गया । इस योगाभ्यास में जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामान्यजन, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थी, एन.सी.सी.केडिट, विभिन्न योग संस्थाओं के सदस्य, अभिभावक आदि ने भी घर पर ही रहकर स्वेच्छा से योग कार्यक्रम में भाग लिया । उन्होंने बताया कि आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा योग कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकाल निर्धारित करते हुये एक ई-बुक एवं वीडियो तैयार किया गया था जिसे वेबसाईट yoga.ayush.gov.in से डाउनलोड करके भी लोगों ने योगाभ्यास किया ।