उद्यानिकी किसानों को उद्यानिकी फसलों में देख-रेख की सलाह
छिन्दवाड़ा: भारत सरकार के भारतीय मौसम विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबध्द आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिन्दवाड़ा द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि उद्यानिकी फसलों में भिंडी की फसल को देखे। यदि भिंडी की पत्तियों की शिराओं का रंग पीला पड़ रहा हो, तो पीतशिरा मोजेक रोग से बचाव के लिये ऐसे सभी पौधों को उखाड़कर जमीन में गाड़ दें और संक्रमण के प्रारंभिक चरण में रसचूसक कीटों को नियंत्रित करने के लिये इमेडाक्लोरप्रीड 5-7 एम.एल. दवा प्रति पम्प का छिड़काव करें। किसानों को सलाह दी गई है कि नये बाग की स्थापना के लिये उपयुक्त आकार और तय दूरी के गड्डे खोदे एवं सोलराईजेशन के लिये मिट्टी को खुला छोड़ दें। वर्तमान मौसम में बेर में कटाई व छंटाई की उपयुक्तता देखते हुये पुराने व देशी अनुत्पादक पेड़ो में कलिकायन (बडिंग) के लिये कटाई-छंटाई का कार्य करें।