Top Story

दो साल में एक तिहाई गोशाला बनीं, बनना है 31

Publish Date: | Sun, 28 Jun 2020 04:11 AM (IST)

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की महत्वकांक्षी योजना अधर में लटक गई है। जिले में सिर्फ एक तिहाई गोशाला ही बन सकी है। इस मामले में जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं, यही नहीं सांसद नकुल नाथ भी इसे लेकर फटकार लगा चुके हैं।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पदभार संभालते ही प्रदेश के हर जिले में गोशाला बनाए जाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के तहत छिंदवाड़ा जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में गोशाला बनाए जाने के लिए भूमि का चयन किया था। इसके बाद जिले में 31 गोशाला का निर्माण शुरू किया गया। लेकिन पिछले दो साल में जिले की 31 गोशाला में से सिर्फ 11 ही गोशाला बन पाई है। शेष गोशाला का कार्य धीमी रफ्तार से चल रहा है। जिसको लेकर अधिकारियों की भी कोई खास रूचि दिखाई नहीं दे रही है। जिले में जिला पंचायत के माध्यम से 31 गोशाला का निर्माण करीब 2 साल पहले शुरू हुआ। इस निर्माण कार्य की शुरूआत दो साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश पर युद्ध स्तर पर शुरू हुआ। जिसके बाद अब तक जिले की सात विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में बनने वाली 31 गौशाला में से अब तक महज 11 गोशाला का ही संचालन हो रहा है। साथ ही 20 गोशाला का निर्माण अधूूरा पड़ा है। अधूरे निर्माण को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य कीरफ्तार धीमी है। इस निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए न तो कोई जनप्रतिनिधि रूचि दिखा रहें है और न ही कोई बड़े प्रशासनिक अधिकारी ने निर्माण कार्य को लेकर रूचि दिखाई है।

जिले में संचालित हो रही 11 गोशाला

इस मामले में सरकारी आंकड़े पर भरोसा करें तो जिले में 31 गोशाला का निर्माण होना है। जिसके लिए बकायदा ग्राम पंचायतो की जमीन पर गोशाला कानिर्माण कार्य भी शुरू हुआ। जिसमें से अब तक सिर्फ 11 गोशाला बनकर तैयार हो गई और उसका संचालन भी शुरू हो गया। साथ ही करीब 8 गोशाला भवन कानिर्माण कार्य पूर्ण हुआ लेकिन संचालन अब तक शुरू नही हो पाया। इसकेअलावा छत स्तर पर 9 और दीवार स्तर पर 3 गोशाला भवन का काम अटका हुआ है।

इन विकासखंड में बनना है गोशालाः अमरवाड़ा-2

बिछुआ-3

चौरई -5

छिंदवाड़ा- 2

हर्रई- 4

जुन्नाारदेव- 3

मोहखेड़- 1

पांढुर्णा-3

परासिया- 1

सौंसर-3

तामिया-4

इनका कहना है।

इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जो गोशाला नहीं बनी हैं, उसे लेकर जल्द ही निर्माण कार्य करने के लिए कहा है।

गजेंद्र सिंह नागेश, जिला पंचायत सीईओ

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source