सर्पदंश से अधेड़ की मौतᅠ
Publish Date: | Sun, 28 Jun 2020 04:12 AM (IST)
दमुआ। बरसात की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत बकोड़ी के ग्राम दानवा के 49 वर्षीय निवासी माखनलाल पुत्र भादू अटकोम जाति मवासी की सर्पदंश से मौत हो गई। उपनिरीक्षक एसएल पवार ने बताया कि घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है, जब मृतक माखन लाल अपने खेत को बोवनी के लिए तैयार कर रहा था। खेत में काम करने के दौरान जहरीले सांप ने उसके दाहिने हाथ की अंगुली में डस लिया। परिजनों उसे सामुदायिक अस्पताल ले गए यहां चिकित्सकीय दल ने उसे एंटी स्नैक बाइट इंजेक्शन इंजेक्ट कर अन्य प्राथमिक उपचार भी देकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वाहन उसे लेकर घोरावाड़ी से आगे नीमढाना तक पहुंचा ही था कि उसकी मौत हो गई। मृतक की पार्थिव देह वापस अस्पताल पहुंचा। जहां पुलिस ने उसके पीएम सहित मर्ग कायमी और पंचनामा जैसी जरूरी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
पथ विक्रेताओं का पंजीयन प्रारंभ
जुन्नाारदेव। नगर पालिका द्वारा फुटपाथ पर दिहाड़ी के रूप में अपने व्यापार का परिचालन करने वाले पत्र विक्रेताओं को नगर पालिका द्वारा व्यापार करने हेतु अल्प ऋण प्रदान किया जा रहा है। पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत अब तक नगर पालिका जुन्नाारदेव में ऑनलाइन 1376 पथ विक्रेताओं का पंजीयन हो चुका है। इस योजना में फुटपाथ और रोजमर्रा के लिए परिवार का पालन करने वाले छोटे छोटे व्यापारियों को 10 हजार की सहायता शासन द्वारा दी जा रही है। नगरपालिका द्वारा प्रतिदिन ऑनलाइन इन पथ विक्रेताओं का पंजीयन किया जा रहा है।
दावे आपत्ति प्राप्त करने पंचायत सचिवों को दिया प्रशिक्षण
जुन्नाारदेव। जनपद सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर आर डी वाडीवा, पी अजवनी द्वारा पंचायत सचिवों को 1 जुलाई से 9 जुलाई के बीच मतदाता सूची में संशोधन हेतु दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार कमलेश राम नीरज, सीईओ सुरेंद्र साहू, पंचायत इंस्पेक्टर डीएस भलावी की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर के द्वारा पंचायत के सचिवों को समय सीमा में दावे आपत्ति ग्राम पंचायतों में एकत्रित करने व अनुविभागीय कार्यालय जुन्नाारदेव में जमा कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रशिक्षण में सचिवों को बुकलेट मतदाता सूची भी प्रदान की गई । फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनपद सभाकक्ष में दो चरणों में ग्राम पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में सचिवों को दावे आपत्ति प्राप्त करने व नए नाम जोड़ने व पुराने नाम काटने के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं दावे आपत्ति में संशोधन प्रक्रिया को भी विस्तार से बताया गया।
विधायक व साथियों की रिपोर्ट आई निगेटिव
जुन्नाारदेव। विधायक जुन्नाारदेव सुनील उइके व उनके वाहन चालक एवं मित्रों की कोरोना रिपोर्ट जांच पश्चात निगेटिव आई है। विधायक जुन्नाारदेव सुनील उइके सहित उनकी वाहन चालक एवं मित्र जो कि भोपाल राज्यसभा चुनाव के दौरान कोरोना पॉजिटिव बीजेपी विधायक के संपर्क में आए थे। जिन्होंने अपने स्वास्थ्य जांच के लिए बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग को कोरोना सैंपल जांच हेतु भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। साथ ही उनके गन मैन मनीष सूर्यवंशी, ड्राइवर गगन वर्मा, साथी जितेंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई है। उपरोक्त जानकारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रंजन सिंह द्वारा दी गई।
कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन का नहीं मिल रहा लाभ
जुन्नाारदेव। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट लोकल परीक्षा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के अनेकों विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन का लाभ सभी को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार से सभी छात्रों को सामान्य रूप से जनरल प्रमोशन का लाभ देने की मांग की है। विद्यार्थियों ने शासन को भेजे पत्र में प्रदेश के शिक्षा विभाग एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया है कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों के नवमी एवं 11वीं लोकल परीक्षा के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया गया इसका लाभ उन विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है। जिनकी परीक्षा मार्च के महीने में संपन्ना हो चुकी थी। उनको शासन द्वारा दिया गया जनरल प्रोफेशन का लाभ नहीं मिल रहा है ।इसके विपरीत उन परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन का लाभ दिया जा रहा है जिनके संपूर्ण पेपर नहीं हुए थे कुछ पेपर बाकी रह गए थे। ऐसे विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देकर अगली क्लास में पहुंचा दिया गया है ।विद्यार्थियों ने निवेदन किया है कि प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को सामान्य रूप से जनरल प्रमोशन से लाभान्वित किया जाए।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे