Top Story

हर्रई में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

Publish Date: | Sun, 28 Jun 2020 04:12 AM (IST)

201 रिपोर्ट में 191 रिपोर्ट निगेटिव

9 सैंपल लंबित-आज भेजे गए 303 सैंपल

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य ब्लाकों से रोजाना कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जबलपुर भेजे जा रहे हैं। दो दिन पहले भेजे गए सैंपलों में से 201 सैंपलों की रिपोर्ट शनिवार की दोपहर में प्राप्त हुई । जिसमें 191 सैंपल निगेटिव आए तो वहीं हर्रई का एक युवक पॉजिटिव आया और 9 सैंपल लंबित है। साथ ही शनिवार को जिले से करीब 303 सैंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए है।जिला अस्पताल के आरएमओ डा. सुशील दुबे से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भेजे गए सैंपलों में से शनिवार की दोपहर में 201 सैंपल की रिपोर्ट आई। जिसमें हर्रई का एक क्वारंटाइन मरीज पॉजिटिव आया तो वहीं 9 सैंपल लंबित है। साथ ही 191 सैंपल निगेटिव आए है। पॉजिटिव आया युवक मजदूरी के लिए बाहर गया था। जो कुछ दिन पहले अपने घर लौटकर आया तो उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया और फिर उसका सैंपल लिया गया था। सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। मेडिकल कॉलेज से शनिवार को आई रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। साथ ही 9 सैंपल जबलपुर के मेडिकल कॉलेज की लैब में लंबित है।

रोजाना की तरह शनिवार को जिला अस्पताल सहित जिले में ब्लाक स्तर पर लिए गए सैंपलों में 303 कोरोना संदिगध मरीजों के स्वाव सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए शनिवार की सुबह जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आएगी।……………………..

बाजार के ठेकेदार ने मांगी छूट, लॉकडाउन अवधि का न लिया जाए पैसा

छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम द्वारा हर साल की तरह इस साल भी साप्ताहिक बाजार का ठेका 99 लाख 51 हजार रुपए दिया गया है। इस ठेके के तहत रोजाना ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बाजार में वसूली का कार्य करते हैं, लेकिन लॉकडाउन अवधि का भी जब पैसा जमा करने के लिए निगम ने पत्र लिखा तो ठेकेदार ने निगम के अधिकारियों से लॉकडाउन अवधि में छूट मांगी। जिसको लेकर निगम के अधिकारियों ने नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर दिशा निर्देश मांगे हैं। नगर पालिक निगम क्षेत्र में संचालित होने वाली छोटी-छोटी दुकानों से रोजाना बाजार ठेका लेने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा कर के रूप में वसूली की जाती है। जिसके चलते हर साल निगम द्वारा बाजार वसूली काठेका करवाया जाता है। इस साल भी 1 अप्रैल से शुरू हुआ ठेका 99 लाख 51 हजार का हुआ है। जिसके बाद ठेकेदार कर्मचारियों से बाजार से वूसली की जा रही थी। इस बीच अचानक ही लॉकडाउन लग गया तो दुकानें बंद होने के कारण ठेकेदार वसूली नही कर पाए। लेकिन इस बीच निगम द्वारा पत्र लिखकर ठेकेदार को रुपए जमा करने के लिए कहा गया। जिसको लेकर बाजार का ठेका लेने वाले ठेकेदार दानिश खान ने निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने मिलकर कहा कि जब लॉकडाउन अवधि में बाजार बंद रहा तो वो कैसे वसूली कर पाते है। इसके लिए निगम को चाहिए कि वे लॉकडाउन अवधि के रकम में छूट दें या फिर 31 मार्च में खत्म होने वाले ठेके को दो माह के लिए बढ़ाया जाए। ताकि वे बाजार से वसूली कर निगम को राशि सौंप सके। ठेकेदार सौंपे गए पत्र के बाद निगम के अधिकारियों ने नगरीय प्रशासन को पत्र लिखकर दिशा निर्देश मांगे है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source