Top Story

असामाजिक तत्व शब्द को लेकर नाराज हुए अभिभावक पालकों ने स्कूल संचालकों के खिलाफ कलेक्टर-एसपी को दिया ज्ञापन

Publish Date: | Sun, 28 Jun 2020 04:12 AM (IST)

फोटो- 6

स्कूल संचालकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा। स्कूल संचालकों के ज्ञापन में अभिभावकों को असामाजित तत्व कहने को लेकर घमासान की स्थिति बन गई है। शनिवार को अभिभावकों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें साफ तौर पर कहा कि जब तक चुपचाप फीस जमा कर रहे थे, तब तक सामाजिक थे, लेकिन अब असामाजिक हो गए। गौरतलब है कि शुक्रवार को स्कूल संचालकों ने ज्ञापन दिया था, जिसमें सुरक्षा की मांग करते हुए कहा था कि असामाजिक तत्वों से हमें खतरा है। इसको लेकर चल रही बयानबाजी के बाद शनिवार को बच्चों के पालक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर से बात की और ज्ञापन दी, कलेक्टर ने भी सभी लोगों को आश्वासन दिया कि ट्यूशन फीस के अतिरिक्त कोई फीस नहीं ली जाए। वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस विवाद को सुलझाने के लिए नई योजना बनाई है। उन्होंने जिले भर के सभी निजी स्कूलों का फीस स्ट्रक्चर मंगवाया है, जिसमें पहली से आठवीं तक किस मद में कितनी रकम ली जा रही है, इसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की गई है।

शुक्रवार को अभिभावकों ने ज्ञापन दिया कि निजी स्कूल के संचालकों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर पूरी फीस वसूली जा रही है। इस फीस के लिए लगातार पालकों पर दवाब बनाया जा रहा है। इस बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से पालकों द्वारा कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर पालकों ने फीस माफ किए जाने की मांग की थी। जब स्कूल में संचालक नहीं मिले तो स्कूल के बोर्ड में ज्ञापन चस्पा कर दिया गया। इसको लेकर शुक्रवार को निजी स्कूल के संचालक शिक्षा अधिकारी सहित कलेक्टर के नाम ज्ञापन लेकर पहुंचे। जिसमें उन्होंने लिखा कि पालक स्कूल आकर असामाजिक तत्व के रूप में अभ्रदता कर रहे है। इस बात को लेकर स्कूल संचालक द्वारा की गई बयानबाजी से नाराज होकर शनिवार को एक दर्जन से अधिक पालक कलेक्टर पहुंचे और कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को ज्ञापन देते हुए कहा कि स्कूल संचालकों जो कि एक शिक्षक के रूप में भी है। इस तरह की बयान बाजी शिक्षकों शोभा नही दी जाती है। असामजिक तत्व कहे जाने से नाराज पालकों ने स्कूल संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की।

पहली बार ऑनलाइन हुआ फीस स्ट्रक्चर

जिला शिक्षा अरविंद चौरगढ़े ने बताया कि पहली बार फीस स्ट्रक्चर को ऑनलाइन किया गया है। सभी निजी स्कूलों की फीस की जानकारी मांगी गई है। जिसके बाद हर स्कूल स्तर पर किस स्कूल की कितनी फीस है, इसे लेकर पहली से आठवीं तक का फीस स्ट्रक्चर दिया गया है। ऐसा करने से मनमानी वसूली पर रोक लगेगी। किसी अभिभावक को आपत्ति होगी तो वो स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर सकता है। स्कूल प्रबंधन सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकता है। दस फीसद फीस बढ़ोतरी भी नहीं की जा सकती है। फिलहाल ये कवायद जिला स्तर पर पहली बार छिंदवाड़ा में हुई है।

इनका कहना है

अभिभावक अपनी समस्या लेकर मेरे पास आए थे, सबको शासन के दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दी गई है। इसके बाद भी अगर कोई स्कूल ट्यूशन फीस के अतिरिक्त रकम ले रहा है, तो उस मामले में संज्ञान लिया जाएगा।

सौरभ सुमन, कलेक्टर

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source