दिन भर निकली धूप, शाम होते ही शुरू हुई बारिश
Publish Date: | Sun, 28 Jun 2020 04:12 AM (IST)
जिले में अभी तक 236.7 मिमीऔसत वर्षा दर्ज
फोटो 12
शहर में शाम को हुई बारिश
छिंदवाड़ा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार शाम को शहर में बारिश हुई। बीते 5 दिनों से गर्मी और उमस के कारण लोगों को राहत मिली। आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा आगामी चार दिनों के मौसम को देखते हुये जिले के किसानों को मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने की की सलाह दी गई है। आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. विजय पराडकर ने बताया कि अगले 120 घंटों के दौरान 27 जून से एक जुलाई तक अधिकांश क्षेत्रों में घने बादल रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31-34 डिग्री. सेंटीग्रेट और न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री. सेंटीग्रेट के मध्य रहने तथा अधिकतम सापेक्षित आद्रता 75 से 87 प्रतिशत और न्यूनतम सापेक्षित आर्द्रता 42 से 51 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पश्चिम दिशा में चलने और 9-14 कि.मी. प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।
जिले में अभी तक 236.7 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 34.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में शनिवार को 3.7 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील तामिया में 2, सौंसर में 6, पांढुर्णा में 7.2, परासिया में 6.2, जुन्नाारदेव में 22.4 और उमरेठ में 4.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 191.2, मोहखेड़ में 230.2, तामिया में 221, अमरवाड़ा में 303, चौरई में 283.8, हर्रई में 180, सौंसर में 153.9, पांढुर्णा में 280.6, बिछुआ में 229.7, परासिया में 241.3, जुन्नाारदेव में 287.2, चांद में 237.8 और उमरेठ में 232.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे