किसानों को खरीफ फसलों के लिए दी सलाह
Publish Date: | Sat, 20 Jun 2020 04:14 AM (IST)
छिंदवाड़ा। भारत सरकार के भारतीय मौसम विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा किसानों को खरीफ फसलों के लिए सामान्य सलाह दी गई है कि खरीफ फसलों की बोनी के समय आवश्यक आदान जैसे बीज, उर्वरक, खरपतवारनाशक, फफूंदनाशक, जैविक कल्चर आदि का क्रय कर उपलब्धता सुनिश्चित करें। बीजजनित रोगों की रोकथाम के लिए किसान बोवनी के पूर्व 5 ग्राम ट्राईकोडर्मा, बिरडी दवा प्रति किलो बीज की दर से बीजोपचार करें। यह दवा नहीं मिलने पर थीरम 2 ग्राम और कार्बेण्डाजिम एक ग्राम दवा प्रति किलो बीज की दर से बीजोपचार कर बाद में कल्चर और पीएसबी से भी बीजोपचार करें । वर्षा के आगमन के बाद मध्य जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह में बोनी का उपयुक्त समय के अनुसार 100 मिमी/4 इंच वर्षा होने के बाद ही बुआई करें, क्योंकि मानसून पूर्व वर्षा के आधार पर बोनी करने से सूखे का लंबा अंतराल रहने पर फसल को नुकसान हो सकता है।
बैठक का आयोजन आज
छिंदवाड़ा। अग्रणी जिला प्रबंधक सी.पी.नंदेश्वर ने बताया कि सेवा क्षेत्र दृष्टिकोण के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में शनिवार को दोपहर 12ः30 बजे से अग्रणी बैंक कक्ष छिंदवाड़ा में चतुर्थ विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों का आयोजन किया गया है। सभी बैंक के विकासखंड समन्वयकों और शाखा प्रबंधकों के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का गठन
छिंदवाड़ा। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सौरभ सुमन द्वारा नगरीय निकाय और पंचायतों के आम निर्वाचन 2020 की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण और निर्वाचन में पारदर्शिता व निष्पक्षता के लिए जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को अध्यक्ष मनोनीत करने के साथ ही अन्य सदस्यों को भी कमेटी में मनोनीत किया गया है। इस कमेटी की बैठक आगामी एक जुलाई को दोपहर 3 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें सभी सदस्यों से उपस्थिति का अनुरोध किया गया है।
जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त कलेक्टर, आयुक्त नगर पालिक निगम, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उप संचालक जनसंपर्क, प्रधान जिला पंचायत, सभी प्रधान जनपद पंचायत, सभी जिला पंचायत सदस्य और सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है ।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे