छिंदवाड़ा में कोरोना टेस्टिंग लैब शीघ्र कराएं प्रारंभ : संभागायुक्त श्री चौधरी
छिन्दवाड़ा: संभागायुक्त श्री महेशचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आज मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 से बचाव के लिये जिले में किये जा रहे कार्यों और जिला अस्पताल द्वारा आम जन को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, संयुक्त संभागायुक्त श्री अरविन्द यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी. रामटेके सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री चौधरी ने छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रामटेके को निर्देश देते हुये कहा कि वरिष्ठ कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुये आर.टी.पी.सी.आर. मशीन जिले में शीघ्र स्थापित कराने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें और जिले में कोविड-19 टेस्टिंग लैब शीघ्र प्रारंभ करायें। बैठक में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये संभाग आयुक्त श्री चौधरी ने निर्देश दिये कि मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में बेहतर वर्किंग के लिये आपसी समन्वय से एक निर्धारित कार्य पध्दति बनाई जाये और उसी के अनुरूप चिकित्सकों और स्टाफ के दायित्व निर्धारित करते हुये सेवायें ली जाये। इसमें मेडिकल कॉलेज के डीन सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन की स्पष्ट भूमिका निर्धारित की जाये जिससे आम पब्लिक को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर और अधिक से अधिक मिल सके। संभाग आयुक्त श्री चौधरी ने डीन डॉ.रामटेके को मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण की कार्य योजना तैयार करने और उसी के अनुरूप क्रियान्वयन का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश भी दिये। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ और एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की चल रही ऑनलाइन क्लासेस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।