Top Story

पोर्टल पर अनुदान के लिये प्रक्रिया में परिवर्तन

छिन्दवाड़ा: कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी जनित परिस्थितियों के कारण पोर्टल पर अनुदान के लिये प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है । नई प्रक्रिया के अंतर्गत आधार प्रमाणित बायोमैट्रिक प्रक्रिया के स्थान पर कृषकों के मोबाईल पर ओ.टी.पी. (वन टाईम पासवर्ड) के माध्यम से ऑन लाईन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे । कृषक कहीं से भी अपने मोबाईल अथवा कम्प्यूटर के माध्यम से अनुदान के आवेदन भर सकेंगे । आवेदन के अंतर्गत भरे गये मोबाईल नंबर पर कृषकों को एक ओ.टी.पी. प्राप्त होगा जिसके माध्यम से ऑन लाईन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे । उन्होंने बताया कि पोर्टल के अंतर्गत आगे संपादित होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी बायोमैट्रिक के स्थान पर ओ.टी.पी. व्यवस्था लागू रहेगी । उन्होंने जिले के सभी कृषकों, निर्माता, डीलरों आदि से इस नई प्रक्रिया के अनुसार अनुदान के लिये आवेदन करने का अनुरोध किया है ।