Top Story

जिले के किसानों से सिंचाई यंत्रों के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

छिन्दवाड़ा:  कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ने बताया कि एन.एफ.एस.एन.योजना के अंतर्गत जिले के किसानों से सिंचाई यंत्रों के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इस योजना के अंतर्गत सिंचाई यंत्र पाईप लाईन, स्प्रिंलकर सेट, पंप सेट, रेनगन आदि 28 जून तक पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे जिसकी लॉटरी 29 जून को संपादित की जायेगी और उसके बाद चयनित कृषकों की सूची और प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी । जिले के किसान निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन ऑन लाईन प्रस्तुत कर सकते हैं ।