Top Story

एक अमानक औषधि का जिले में क्रय, विक्रय और भंडारण प्रतिबंधित

छिन्दवाड़ा: अनुज्ञापन अधिकारी (पौध संरक्षण) एवं उप संचालक कृषि श्री जे.आर.हेड़ाऊ द्वारा निर्माता कंपनी मेसर्स मॉडर्न क्रॉप साइंस प्रा.लि. कासरोद राजगढ़ का विक्रेता मेसर्स किसान क्लीनिक बिछुआ से पाई गई क्लोरोपायरीफास 50%सायपरमेथ्रिन 5%ई.सी. औषधि का एक नमूना अमानक स्तर का पाये जाने पर इस अमानक औषधि के जिले में क्रय, विक्रय और भंडारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।