वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत निरस्त दावों के पुन:परीक्षण संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न
छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत निरस्त दावों के पुन: परीक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बैठक में निरस्त दावों के पुन: परीक्षण की पूरी प्रक्रिया और संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों से सभी संबंधित अधिकारियों को पुन: अवगत कराते हुये उन्हें आ रही समस्याओं का समाधान भी किया। कलेक्टर ने अनुसूचित जनजातियों से संबंधित वनाधिकार दावों के निरस्त प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ 3 दिन के अंदर करते हुये प्रकरण जिला स्तरीय समिति को प्रेषित करने के निर्देश दिये। इस दौरान वनमंडलाधिकारी पश्चिम वन मंडल श्री आलोक पाठक, वनमंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल श्री साहिल गर्ग व अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम सहित राजस्व एवं वन के सभी अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे।