गेहूं की तरह मक्के की भी समर्थन मूल्य पर होगी खरीदी
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित
छिंदवाड़ा। गेहूं की तरह समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी भी की जा सकेगी। जिससे मक्का का समर्थन मूल्य पर बिकना संभव हो पाएगा। किसान मोर्चा के जिला महामंत्री संजय पटेल ने बताया कि केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा छिंदवाड़ा जिले के किसानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 30 जून को प्रथम वर्ष पूरा हुआ है। इसमें भाजपा की मोदी सरकार ने किसानों के हित के लिए दूरगामी निर्णय लिए, जिससे किसानों के बेहतरी संभव हो सकी।
किसान सम्मान निधि में प्रतिवर्ष किसानों को लगभग 75 हजार करोड़ रुपये मोदी सरकार दे रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने इस बारे में कभी नहीं सोचा। इसके तहत प्रत्येक किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इसी तरह फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल का नुकसान होने पर सहायता राशि प्रदान की जा रही है। किसानों को इस वर्ष फसल बीमा योजना में 29 सौ करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदान की है।
सन 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लिए और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार कृत संकल्प है, 20 लाख करोड़ के बजट में किसानों के लिए 4 लाख करोड़ की व्यवस्था की गई है उसमें मछली पालन करने वाले, दूध बेचने वाले, बागवानी फसल लगाने वाले सहित सभी किसानों को केसीसी के माध्यम से रियायती ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराने का काम सरकार कर रही है। इस वर्ष किसान क्रेडिट पर 3 लाख तक का ऋण लेने पर सरकार छूट प्रदान कर रही है जिससे किसानों को मात्र 4 प्रतिशत ब्याज ही अदा करना पड़ेगा। सस्ते ब्याज पर ऋण मिलने से किसानों की बेहतरी होगी।
इसी प्रकार दुग्ध उत्पादक एवं मतस्य पालक एवं दुग्ध उत्पादक संगठनों को 2 लाख रुपये तक का ऋण रियायती दरों पर मिलेगा। सरकार ने मंडी एक्ट में संशोधन करते हुए यह प्रावधान किया है कि किसान अपनी फसल को मंडी में या अपने घर से एवं देश के किसी भी राज्य में ले जाकर बेच सकता है इससे किसानों को फसलों के उचित दाम मिल पाएंगे। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से सरकार किसानों की मदद करना चाहती है इसके तहत मैदानी इलाकों में कम से कम 100 किसान अन्य इलाकों में 300 किसानों का संगठन होगा, जिसे सरकार कृषि करने, फल बेचने, सब्जी बेचने आदि के लिये तकनीकी एवं 15 लाख तक की आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना सहित किसान मोर्चे के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं प्रगतिशील किसानों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा में भाग लिया।
आदर्श जैनत्व दंपती संरक्षण आभासी ई शिविर आज से
छिंदवाड़ा। सर्वोदय अहिंसा के अंतर्गत श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर एवं कुंदकुंद कहान नन्दीश्वर दिगंबर जैन विद्यापीठ के संयुक्त तत्ववाधान में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सहयोग से पहली बार अंतरराष्ट्रीय आदर्श दंपती जैनत्व संरक्षण आभासी ई शिविर का भव्य शुभारंभ सोमवार से हो रहा है जो विविध अनुष्ठानों के साथ आगामी 21 जून तक चलेगा। शिविर के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि वर्तमान भौतिक वादी पश्चात संस्कृति के बीच भारतीय श्रवण संस्कृति जैनत्व जागरण अभियान के अंतर्गत नवयुगल सहित युवक-युवतियों की मुख्यता को लेकर इस आदर्श दंपती ई शिविर का अंतरराष्ट्रीय आयोजन बाल ब्रह्मचारी पंडित रविंद्र आत्मन, डॉ. हुकुमचंद भारिल्ल के द्वारा किया जाएगा। मुख्य संयोजक दीपक शास्त्री ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन सुब 6 बजे से योगा, 7.30 से श्री जिनेंद्र पूजन, 8.15 बजे से बाल संस्कार संरक्षण पर बाल ब्रह्मचारी पंडित सुमत प्रकाश जैन के मंगल प्रवचन, 9.15 से वर्ग 2 की कक्षा – 21 वर्ष से ऊपर के श्रावक – श्राविकाओं के लिए, 10 बजे से प्रथम वर्ग की कक्षा 13 से 20 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए लगेगी।
दोपहर में 2 बजे से आध्यात्मिक पाठ, 2.20 से वर्ग दो की कक्षा, 3 बजे से वर्ग एक कि कक्षा लगेगी। संध्या 7 बजे से जिनेंद्र भक्ति, रात्री 7.30 से बाल संस्कार संरक्षण विशेष व्याख्यान माला, 8 बजे से विशेष कार्यक्रम एवं 8.30 से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जो आगामी 21 जून तक नियमित रूप से चलेंगे।
दूरस्थ अंचलों तक पहुंचकर कोरोना से बचाने दी जानकरी
नवांकुर संस्था के कार्यकर्ताओं ने दी जानकारी
छिंदवाड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से छिंदवाड़ा जिले में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिले की सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनेक प्रकार से योगदान दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बिछुआ नवांकुर संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति एवं आनंद शिक्षण एवं स्वालंबन समिति स्वयं सेवी संस्था छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में बिछुआ विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम सिरेपानी, अम्बाझिरि, निवारी एवं जमुनिया खुर्द में जन जागरूक किया गया एवं समिति द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए निश्शुल्क मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी श्यामल राव, अनुभुति सिन्हा, गजेंद्र रघुवंशी, विलाश इन्दोरकर, सुनील कोडोपे, शिवदास बट्टी, दीपक गेडाम , निसार खान ने ग्राम वासियों से कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए मास्क का उपयोग अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से करते हुए अपने जीवन काल को सुरक्षति करें और फिजिकल डिस्टेसिंग में रहकर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।