लॉकडाउन में पटवारी ने जमा कराया अनाज, गरीबों को किया वितरित
अनाज बैंकः परासिया के रिधौरा का मामला, 10 क्विंटल अनाज का रखा स्टॉक
छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशान मजदूर व गरीब वर्ग हुआ है। परासिया विकासखंड में रिधौरा माल में पदस्थ पटवारी रने अधिकारियों की पहल पर सम्पन्ना किसानों की मदद से अनाज एकत्रित कर अनाज बैंक खोला। परासिया विकासखंड की उमरेठ तहसील में रिधौरा माल में पदस्थ पटवारी राजेश चौरसिया ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद का जो जिम्मा उठाया, जिसके कारण क्षेत्र के लोग व प्रशासनिक अधिकारी भी उसकी तारीफ करने से नहीं चूक रहे हैं।
पटवारी राजेश चौरसिया ने अपने अधिकारियों के निर्देश का पालन किया और लोगों की मदद में जुट गया। जहां परासिया विकासखंड के अन्य पटवारी उस जिम्मेदारी को नहीं निभा पाए। वहीं पटवारी राजेश ने लॉकडाउन के दौरान अपने क्षेत्र के संपन्ना किसानों से मुलाकात की तथा उनसे सहयोग की अपील की थी। राजेश की बात मानते हुए किसान आगे आए तथा जरूरतमंदों के लिए अनाज देना शुरू कर दिया। तकरीबन 30 से ज्यादा किसानों से पटवारी राजेश ने 30 क्विंटल से ज्यादा गेहूं एकत्रित किया तथा रिधौरा पंचायत में अनाज बैंक खोला। जिसे आसपास के जरुरत मंद ग्रामीणों को 10-10 किलो के पैकेट बांटकर वितरित किए। वर्तमान में इस अनाज बैंक में 10 क्विंटल गेहूं रखा हुआ है।
– पटवारी को किया गया पुरस्कृत
पटवारी राजेश चौरसिया के द्वारा इस संकटकाल में लोगों की मदद करते हुए अनाज बैंक खोलने पर जनपद पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया है। पटवारी राजेश चौरसिया ने बताया कि परासिया एसडीएम रहे ओम नमः शिवाय अरजरिया तथा तहसीलदार मीना दशरिया ने सहयोग किया तथा अधिकारियों के साथ मिलकर गरीबों व जरूरतमंदों को अनाज का वितरण इस अनाज बैंक के माध्यम से किया था।