न्यूटन नपा उपाध्यक्ष को हाई कोर्ट से मिला स्टे
Publish Date: | Sat, 20 Jun 2020 04:14 AM (IST)
परासिया। न्यूटन नगर परिषद की उपाध्यक्ष सुनीता हरि आठनकर को हाईकोर्ट से स्टे मिला है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान उन्हें पद से हटाने के आदेश जारी किए थे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर राजनैतिक द्वेष के चलते, षडयंत्र कर पद से हटाने का कार्य करने के आरोप लगाए थे। उपाध्यक्ष सुनीता हरि आठनकर ने उच्च न्यायालय जबलपुर मे याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय जबलपुर ने राजीव निगम उप सचिव नगरीय प्रषासन एवं आवास विभाग वल्लभ भवन भोपाल म.प्र के 23सितंबर2019 के आदेश पर आगामी तिथि तक स्थगन आदेश जारी किया है। सुुनीता आठनकर ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर झूठे आरोप तैयार किए गए एवं मंत्रायल स्तर तक अधिकारियों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ का भय दिखाकर पद से निष्कासन किया गया था। जिस पर उच्च न्यायालय ने 18जून2020 को आगामी आदेश तक स्थगन दिया है।
भाजपा ने टीआई अनिल सिंह का सम्मान किया
12
लॉकडाउन में किया उत्कृष्ट कार्य
परासिया। भारतीय जनता पार्टी ने परासिया टीआई अनिल सिंह का सम्मान किया। टी.आई. अनिल सिंह लॉकडाउन काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने लॉकडाउन काल में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया। सुबह से रात तक वे नगर की हर गली में सक्रिय रहते थे। नगर को कोराना मुक्त बनाए रखने में उनका विशेष योगदान रहा है। टीआई अनिल सिंह का कोरोना काल में किए गए कार्यों को लेकर पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया द्वारा साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे, कमलेश मालवीय , राजू माहोरे, राकेश चौहान , आकाश प्रजापति , पंकज मौर्या, सूरज मौर्य, महेश श्याम कुमार आदि उपस्थित रहे।
ऑनलाइन प्रोटोकाल सीख रहे योग साधक
13
परासिया। कोविड 19 प्रोटोकाल के चलते कई त्योहार प्रभावित हुए हैं। ऐसे में विश्व योग दिवस का 21 जून का कार्यक्रम भी प्रभावित होगा। मां खेड़ापति योग सेवा संस्थान चांदामेटा, पतंजलि जिला योग समिति ने योग के प्रति जागरुकता बढ़ाने ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू किया है।
पतंजलि जिला योग समिति के महामंत्री चंद्रकांत भुसारे ने बताया कि योग दिसवस कार्यक्रम का प्रोटोकाल इस वर्ष ऑनलाइन सिखाया जा रहा है। इसे सोषल नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हीरालाल त्रिपाठी द्वारा सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम गंगा मालवीय, रानू कश्यप, कुसुम मालवीय, रंजीत सिंग, आशीष अग्रवाल, भोजलाल डेहरिया, ऋषि शेंडे, संतराम मालवीय, राजा श्रीवास्तव एवं अन्य लोगों द्वारा ऑनलाइन अभ्यासक्रम में सूक्ष्म अभ्यास, शिथिलीकरण, ताड़ासन, वृक्षासन आदि खड़े होकर किए जाने वाले आसन अभ्यास, भद्रासन, वक्रासन आदि बैठकर किए जाने वाले आसन, तथा मकरासन, भुजंग आसन आदि लेटकर किए जाने वाले अभ्यास शामिल थे। इसके साथ साथ कपालभाति क्रिया, अनुलोम.विलोम, शीतली जैसे प्राणायाम व ध्यान भी साधकों को सिखाया गया। नोट.इस खबर के साथ फोटो है।
मनरेगा के माध्यम से हो खेतीः ज्योति डहेरिया
परासिया। जिला पंचायत सदस्य ज्योति डहेरिया ने प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखकर खेती का काम मनरेगा के माध्यम से कराने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए इसे एक नवविचार बताया है। उन्होंने पत्र में कहा कि मनरेगा के माध्यम से कृषि कार्यो को करने देने से किसानों को कम रेट मे मजदूर मिल सकेंगे। जिससे उनकी कृषि लागत कम होगी। जब निदाई, कटाई के लिए मजदूर मिलेगे तो कीटनाशक का प्रयोग एवं मशीनीकरण का उपयोग कम होगा । जिससे किसानों की आय बढेगी.एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के और ज्यादा अवसर मिलेंगे। इसमे हम शासन से अनुदान प्राप्त कारखाने, डेयरी आदि में भी मजदूर दे सकते हैं और मनरेगा को शहरी क्षेत्रों मे भी ला सकते हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे