Top Story

खरीफ की फसल बोवनी में लगे ग्राम के मजदूर

Publish Date: | Sat, 20 Jun 2020 04:14 AM (IST)

पंचायत कर्मियों को लेबर बजट बढ़ाने छूट रहा पसीना

जुन्नाारदेव। खरीफ की बोवनी प्रारंभ होने के कारण जनपद पंचायत जुन्नाारदेव के अंतर्गत आने वाली समस्त पंचायतों में लेबर बजट बढ़ाने में सचिव एवं रोजगार सहायकों को पसीना छूट रहा है। यही हाल जिले की कई जनपद पंचायतों के हैं। ग्राम में बारिश प्रारंभ होने के साथ ही खरीफ की फसल मक्के की बोवनी शुरू हो गई है। इस मक्का बोवनी के लिए ग्रामीण अंचलों में मजदूर सुबह से शाम तक खेतों में मक्के की बोवनी, जुताई में लगे हुए हैं। जिस कारण से शासन के दिए हुए निर्देश को पूरा करने में सचिव एवं रोजगार सहायकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अंचलों में लक्ष्य के अनुरूप मजदूर मिलना मुश्किल हो गया है। कोविड 19 में अन्य प्रदेशों से अपने गांव लौट चुके प्रवासी मजदूरों को मध्य प्रदेश सरकार ने गांव में मनरेगा योजना में रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध किया है। मनरेगा में ग्रामीण मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाकर उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा जिले की समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य में लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्देश के तहत ग्राम पंचायतों में 30 जून तक 40त्न से अधिक मजदूरी बढ़ाए जाने की बात कही गई है। जनपद जुन्नाारदेव के अंतर्गत आने वाली 95 ग्राम पंचायतों के कुछ सचिवों ने नाम न छापने की शर्त पर चर्चा के दौरान बताया कि जहां मई माह के अंतिम सप्ताह में गांव में मनरेगा योजना में लेबर अधिक थे वहीं अब कुछ ही प्रतिशत लेबरों की कमी आ गई है। जबकि शासन द्वारा पूर्व में पंचायतों में लेबर बजट से अधिक मजदूरों को काम देने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल ग्रामीण अंचलों में मजदूर खरीफ की फसल में ज्यादा व्यस्त हो चुका है। हालांकि ग्राम पंचायतों में मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों की आई कमी के आंकड़ों को बताने में जनपद स्तर के अधिकारी परहेज कर रहे हैं।

इनका कहना है

मनरेगा में ग्राम पंचायतों में मजदूरों की कमी में तोड़ा बहुत ही अंतर आया है। किंतु लेबर बजट के अनुरूप इसे पूरा किया जा रहा है।

सुरेंद्र साहू, सीईओ जुन्नाारदेव

खाली हुए एटीएम, 3 दिन से उपभोक्ता हो रहे परेशान

जुन्नाारदेव। शहर के बंधा रोड पर स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम व भारतीय स्टेट बैंक की जयसवाल मार्केट में मौजूद एटीएम में बीते 2 दिन से राशि ना होने के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। इन दिनों बैंकों में अनलॉक के कारण बढ़ती हुई भीड़ के चलते उपभोक्ताओं को राशि आहरण करने के लिए एटीएम मशीन का सहारा लेना पड़ रहा है। जहां एटीएम में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं का गुस्सा देखते ही बन रहा है। बंधा रोड पर मौजूद महाराष्ट्र बैंक का एटीएम एसबीआई के जयसवाल मार्केट स्थित दो एटीएम मशीन पूरी तरह खाली पड़े हुए हैं। यहां मशीनों में राशि संग्रहित करने वाले कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मशीन में राशि ना डालने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र बैंक के एटीएम मशीन में सिस्को कंपनी के द्वारा राशि डाली जाती है। कंपनी में कार्य करने वाले कर्मी रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि ई 2 ई नामक तकनीकी खराबी के चलते मशीन कभी-कभी कैश देना बंद कर देती है। जिसे शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाएगा।

अंत्येष्टि सहायता राशि दी

फोटो 9

वार्ड नंबर 8 में दी सहायता राशि

जुन्नाारदेव। जुन्नाारदेव में अंत्येष्टि सहायता राशि शुक्रवार को दी गई। स्थानीय वार्ड क्रमांक 8 की निवासी फेमिदा बी पत्नी सफीउल्ला खान, वार्ड क्रमांक 5 के निवासी रमेश पिता लीलाधर कुरोलिया और वार्ड 11 के निवासी राहुल नागवंशी पिता हेमंत नागवंशी का निधन हो जाने पर म प्र शासन की योजना अंतर्गत नगर पालिका द्वारा 5 हजार रु की राशि उनके परिजन को प्रदान की गई। मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी संबल योजना के तहत पंजीकृत हितग्राही व उसके परिवार के किसी सदस्य की मत्यु हो जाने पर तत्काल अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान करना है । वार्ड क्रमांक 8 निवासी फेमिदा बी का निधन हो जाने पर मृतिका के पुत्र शाहिद खान जो कि उक्त योजना में पंजीकृत थे एवं वार्ड क्रमांक 5 निवासी रमेश पिता लीलाधर के निधन पर पंजीकृत नरेश कुरोलिया(भाई) को 5 हजार रुपये की एवं वार्ड 11 निवासी राहुल पिता हेमन्त नागवंशी के गीता पति हेमंत नागवंशी को सहायता राशि नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, वार्ड पार्षद व सभापति लता भमोरे, सभापति शिवराम चौरे, पार्षद शरद कुरोलिया, पार्षद सरिता मालवीय, पूर्व पार्षद शशिकांत मालवीय, सभापति बरखा रानी लदरे, योजना प्रभारी दामोदर सोनी द्वारा प्रदान की गई।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source