किराया नहीं मिला तो ताला तोड़कर खाली कराईं खादी ग्रामोद्योग की दुकानें
Publish Date: | Sat, 20 Jun 2020 04:14 AM (IST)
नगर निगम और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
फौटो 2
नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई
छिंदवाड़ा। नगर निगम के अमले ने शुक्रवार को खादी ग्रामोद्योग की दुकान को खाली करवाने की कार्रवाई की। दुकान का ताला तोड़कर सामान खाली करवाया गया। जिसके बाद पूरा सामान ट्रैक्टर में भरकर नगर निगम के कार्यालय में रखवाया गया। कार्रवाई के दौरान तहसलीदार महेश अग्रवाल, सहायक आयुक्त आरएस बाथम, कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। नगर निगम के आयुक्त आरएस बाथम ने बताया कि निगम ने खादी ग्रामोद्योग को दुकान आवंटित की थी, जिसका किराया नहीं मिल रहा था, ऐसे में जब खादी ग्रामोद्योग विभाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब वो दुकान नहीं रखना चाहते, इसे लेकर पहले दुकानदार को नोटिस जारी किया गया। नोटिस जारी करने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो उसके बाद दुकान संचालक को बुलवाया गया, जब किसी भी प्रकार से कोई जवाब नहीं आया तो निगम का अमला मौके पर पहुंचा और दुकान खाली कराने की कार्रवाई की। सुबह 8 बजे से शुरू हुई कार्रवाई दोपहर दो बजे तक चली। इस दौरान किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति न बने इसलिए पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग करवाई गई, जिसके बाद एक एक कर पूरे सामान का रिकार्ड बनाया गया। श्री बाथम ने कहा कि दुकानदार उपस्थित होगा तो उसे पूरा सामान विधिवत सौंप दिया जाएगा और अब दुकान का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे