जिले से भेजे गए 57 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल
छिंदवाड़ा। जिले से रोजाना कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह भी जिला अस्पताल एवं आस पास के ब्लाक से लिए गए सैंपलों में से 57 सैंपल जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। पिछले दिनों भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट में से शुक्रवार को 115 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही शेष 15 रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज में लंबित है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल सहित आस पास के ब्लाक से कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए। इन सैंपलों को लेने के बाद जांच के लिए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसमें शुक्रवार को तामिया, चौरई, अमरवाड़ा, परासिया, मोहखेड़ और जिला अस्पताल से करीब 57 सैंपल लिए गए थे। जिन्हें शुक्रवार की सुबह ही जांच के लिए भेजा गया है। पिछले दिनों जिले से भेजे गए सैंपल में से 115 रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही 15 सैंपलों को लंबित रखा गया है।