ᅠसॉफ्टबेसबॉल में जिले को मिले दस नए नेशनल रेफरी
Publish Date: | Sat, 04 Jul 2020 04:12 AM (IST)
फोटो 16
ऑनलाइन नेशनल सेमिनार में जिले के प्रतिभागी हुए शामिल
जुन्नाारदेव। विगत 26 से 29 जून तक चले चार दिवसीय ऑनलाइन नेशनल रेफरी सेमिनार एवं परीक्षा में जिला छिंदवाड़ा के 9 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। यह नेशनल रेफरी परीक्षा सॉफ्टबेसबॉल फेडेरेशन ऑफ इंडिया एवं एमेच्योर सॉफ्ट बेसबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। जिसमें देश के विभिन्ना राज्यो के लगभग 150 प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
प्रथम तीन दिनों तक ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल के नियम एवं बारीकियों की जानकारी दी गई, इसके बाद 29 जून को सभी की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें छिंदवाड़ा जिले से योगेश रुखमांगद, कुलदीप रघुवंशी, हेमा कहार, संजय कहार ललित मिश्रा, क्षितिज मिश्रा, देवेंद्र राय ने 90 अंक से अधिक लेकर ए ग्रेड और निगम उईके, रवि पाठे ने 80 अंक से अधिक लेकर बी ग्रेड में नेशनल रेफरी की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए जिले व राज्य का नाम गौरवांवित किया है। यह नेशनल रेफरी परीक्षा सॉफ्टबेसबॉल खेल के जनक एवं इंडिया महासचिव शिंदे नामदेव जगन्नााथ एवं मध्य प्रदेश सॉफ्ट बेसबॉल संचालक अर्जुन विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सम्मिलित हुआ। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीसीसीआई अम्पायर एवं सह मंत्री क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत राकेश त्रिपाठी ने शामिल होकर सभी को कुशल रेफरी के गुण बताते हुए अपने अनुभवों से अविभूत किया। इस सफल उपलब्धि पर जिला सॉफ्ट बेसबॉल के अध्यक्ष प्रभुदयाल अम्रवंशी,जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिओम झिरवार,आदिवासी विकास विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुरोध शर्मा,नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जैसवाल,ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के संचालक तरुण उपाध्याय, लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश जैन,मेडिकल ऑफिसर डॉ. रविन्द्र बाथम, मुकेश कुरमेति एवं सॉफ्ट बेसबॉल एशोसिएशन, क्रीड़ा भारती, एकल फ्युचर जिला छिंदवाड़ा पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।
मोहन कॉलरी की मुआरी खदान में हड़ताल के दूसरे दिन भी उत्पादन रहा शून्य
संयुक्त मोर्चा द्वारा की जा रही हड़ताल, मोहन कॉलरी की भूमिगत मुआरी एवं ओपन कास्ट कोयला खदान में कार्य करने नहीं पहुंचे मजदूर
फोटो 15केंद्र सरकार व कोयला मंत्री के खिलाफ नारे लगा जताया विरोध
जुन्नाारदेव। कमर्शियल माइनिंग के विरोध में संयुक्त मोर्चा के द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर पांचों श्रमिक संगठन के द्वारा मोहन कालरी की भूमिगत व ओपन कास्ट मुआरी खदान में हड़ताल की जा रही है। हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को एक भी मजदूर काम पर नहीं गया। जिसकी वजह से कोयले का उत्पादन शून्य रहा इस दौरान संयुक्त मोर्चा में शामिल पांचों श्रमिक संगठन बीएमएस, इंटक, एचएमएस, एटक, सीटू के सदस्यों के द्वारा हड़ताल के दूसरे दिन मुखर होकर केंद्र सरकार व कोयला मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई एवं कमर्शियल माइनिंग वापस लेने, निजीकरण रोकने, ठेकेदारी मजदूरों को पूरा वेतन देने, आश्रितों को नौकरी देने, सीआईएल को एकीकृत रहने, आदि मुद्दों पर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस दौरान श्रमिक संगठन इंटक के भगवानदीन यादव, तेज प्रकाश सिंह, मनीष सेन, बीएमएस के नारायणराव सराटकर, आशीष यादव, एचएमएस के मनोज राय, जगदीश तिवारी, राम सिंग, एटक के मुरारी, अरविंद यादव ,भीम सिंह, रमन साहू, शेरखान ,सीटू के मारकंडे मिश्रा, अमरनाथ सिंह ,अशोक भारती, दीपक गुप्ता, सहित श्रमिक संगठन के केंद्रीय व शाखा के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे