Top Story

आग से डामर को पिघलाते समय दो झुलसे, हालत गंभीर

Publish Date: | Sat, 04 Jul 2020 04:12 AM (IST)

छिंदवाड़ा। सिवनी रोड स्थित रामगढ़ी के पास शुक्रवार को शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवक द्वारा डामर को पिघलाने के लिए आग लगाई गई थी। आग लगाने के बाद अचानक ही आग भभक गई तो दोनों युवक आग से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के धुलिया निवासी नानेश्वर पिता बाबू पवार (21) साल और विशाल भावंरकर (22) साल वाहन में रखे डामर को निकाल रहे थे। इस बीच कुछ डामर जब वाहन से नहीं निकल रहा था तो उसे पिघलाने के लिए डामर में आग लगाई गई। डामर में आग लगाए जाने के बाद अचानक ही डामर में लगी आग भभक गई और पास खड़े दोनों युवक आग से झुलस गए। आग से झुलसने के बाद तत्काल ही दोनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां दोनों युवकों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले कीजांच कर रही है।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

घायल को शव वाहन से पहुंचाया जिला अस्पताल

छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित चंदनगांव में भरतादेव रोड के समीप शुक्रवार की शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक कार में फंसकर कुछ दूरी तक घिसटकर गई। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए युवक को तत्काल ही शव वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां खबर लिखे जाने तक उसका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार चंदनगांव में भरतादेव रोड के सामने एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक कार में फंस गई और कुछदूरी तक बाइक सहित युवक घिसटकर गया। जिस कारण युवक को गंभीर चोट आई। जिसे तत्काल की शव वाहन से नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। इस मामले में चौकी से मिली जानकारी के अनुसार घायल शहर के शिक्षक कालोनी निवासी रजनीश चौरसिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक का इलाज चल रहा है।

जिले में यूरिया और डीएपी उर्वरक की रैक आज से पहुंचेगी

छिंदवाड़ा। जिले के किसानों को समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में विभिन्ना कंपनियों की जिले में यूरिया उर्वरक की 15 और डीएपी उर्वरक की 4 रैक 4 से 25 जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में पहुंचेगी। जिले के किसान संबंधित सेवा सहकारी समिति अथवा कृषि अधिकारियों से संपर्क कर यूरिया और डीएपी उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

उप संचालक कृषि जेआर हेड़ाउ ने बताया कि एनएफएलकंपनी की यूरिया उर्वरक की रैक 4, 8 और 16 जुलाई, सीएफसीएलकंपनी की यूरिया उर्वरक की रैक 5, 7, 13 और 19 जुलाई, कृभ्रकोकंपनी की यूरिया उर्वरक की रैक 5 और 11 जुलाई, इफको कंपनी की यूरिया उर्वरक की रैक 5, 10 और 18 जुलाई, आईपीएलकंपनी की यूरिया उर्वरक की रैक 8 और 15 जुलाई तथा एनएफसीएलकंपनी की यूरिया उर्वरक की रैक 7 जुलाई को छिंदवाड़ा आएगी। इसी प्रकार सीएफसीएलकंपनी की डीएपी उर्वरक की रैक 5 जुलाई, आईपीएल और एनएफएलकंपनी की डीएपीउर्वरक की रैक 18 जुलाई तथा इफको कंपनी की डीएपीउर्वरक की रैक 25 जुलाई को छिंदवाड़ा आएगी। उन्होंने बताया कि जिले को यूरिया और डीएपी की रैक प्राप्त करने के बाद जिले के सहकारिता और निजी क्षेत्रों में शासन द्वारा निर्धारित अनुपात के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराई जायेगी। वर्तमान में जिले में बारिश हो रही है और आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए खेत में यूरिया बारिश के पानी में घुलने से यूरिया उर्वरक में पाया जाने वाला तत्व पौधों को प्राप्त नहीं हो पायेगा, इसलिए किसानों को सलाह दी गई है कि मौसम खुलने पर ही यूरिया का उपयोग खेतों में करें।

पेंच नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी

ग्रामीणों से नदी में नहीं जाने की अपील

छिंदवाड़ा। पेंच व्यपवर्तन बांध जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 चौरई के कार्यपालन यंत्री आशीष महाजन ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत निर्मित माचागोरा बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा से बांध का जल स्तर आगामी दिनों में निर्धारित स्तर पर पहुंचने की संभावना है तथा मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए बांध के मुख्य द्वार (रेडियल गेट) खोलकर पेंच नदी में पानी छोड़ा जा सकता है, जिससे पेंच नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के ग्रामवासियों से अपील की है कि नदी के जल स्तर पर नहीं जाएं और सतर्क रहें ताकि किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हो पाए।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source