Top Story

यूरिया की हो रही कालाबाजारी, 84 रुपये महंगी मिल रही यूरिया

Publish Date: | Sat, 04 Jul 2020 04:12 AM (IST)

चौरई। मानसून का सीजन शुरू होते ही किसानों ने खेत में बोवनी शुरू कर दी है, जिसके बाद अब यूरिया की खरीदी की जा रही है, लेकिन यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है। यूरिया का निर्धारित मूल्य 266 रुपये है, लेकिन खाद बीज व्यापारी इसे मनमाने दामों पर बेच रहे हैं, हालत ये है कि 266 की बोरी 84 रुपये ज्यादा यानि 350 में मिल रही है, कहीं कहीं तो ये रकम 4 सौ से भी ज्यादा है। साथ ही नींदनाशक की बोरी भी जबरन थमाई जा रही है। झिलमिली में यूरिया चार सौ रुपये व पांजरा और चौरई में 350 की यूरिया की बोरी बिक रही है। इसे लेकर जब कृषि विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी किसान को तय कीमत ये ज्यादा रकम नहीं देना है, अगर कहीं भी किसान से ज्यादा रकम वसूली गई तो संबंधित व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसान राजेंद्र चौहान ने बताया कि व्यापारियों को नींदानाशक की बोरी भी जबरन खरीदने को मजबूर किया जा रहा है, सोसायटी में दो बोरी से ज्यादा यूरिया नहीं मिल रहा है, जिसके कारण अब उनको मजबूरन खाद बीज की दुकान से यूरिया खरीदना पड़ रहा है, जिसका व्यापारी जमकर लाभ उठा रहे हैं। वहीं नींदानाशक की कीमत भी 300 रुपये बोरी है, इसके एवज में भी 350 रुपये वसूले जा रहे हैं। इसे लेकर किसानों ने खासी नाराजगी जाहिर की है।

इनका कहना है

मैं इस मामले में जानकारी जुटा रहा हूं, हमें तय दाम से ज्यादा कीमत पर यूरिया बेचने की शिकायत मिलेगी तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

जे. आर. हेड़ाउ उपसंचालक कृषि

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source