एक दिन में सड़क हादसे में तीन मौत
Publish Date: | Sat, 04 Jul 2020 04:12 AM (IST)
तेज रफ्तार कंटेनर ने बैलगाड़ी को मारी टक्कर, कंटेनर की टक्कर लगते ही बैलगाड़ी से उछला बालक
कंटेनर के पहिए के नीचे दबने से बालक की मौत
फोटो-4
चौरई में कंटेनर के पहिए के नीचे दबने से बालक की मौत
छिंदवाड़ा। जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, गुरुवार को दो सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं शुक्रवार को तीन अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। चौरई में बैलगाड़ी से जा रहे किसान के बेटे अंशुल (6 साल) की कंटेनर के पहिए के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं चौरई थाना क्षेत्र के उमरिया इसरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सूरजलाल पिता रामचरण (25 साल), उमरिया इसरा की मौत हो गई। वहीं जुन्नाारदेव थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे दातला निवासी युवक जावेद शेख (32 साल) अपनी बाइक से तानसी जा रहा था। इस बीच विपरित दिशा से आने वाले बाइक सवार ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत
चौरई थाना क्षेत्र में बैलगाड़ी से जा रहे दंपती और उनके बेटे को कंटेनर ने टक्कर मार दी। कंटेनर के पहिए के नीचे दबने से बच्चे की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह बैलगाड़ी लेकर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खेत जा रहा था, जैसे ही बैलगाड़ी पेंच नदी के पुल के पास पहुंची कितभी पीछे से आने वाले कंटेनर के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में बैलगाड़ी में सवार बालक बैलगाड़ी से उछलकर सड़क पर गिर गया और तभी अचानक ही कंटेनर के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया और कंटेनर को जब्त किया। चौरई थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि मरकाहांडी निवासी संतोषपिता उमेन सिंह वर्मा (45) साल ने बताया कि वह शुक्रवार को बैलगाड़ी से अपने खेत पत्नी घसीटी बाई वर्मा (36) और बेटे अंशुल (6) के साथ जा रहा था। जैसे ही गांव में मरकाहांडी के पास पेंच नदी के पुल पर बैलगाड़ी पहुंची कि तभी पीछे से आने वाले कंटेनर वाहन के चालक ने तेज गति लापरवाही से वाहन चलाते हुए लाया और अचानक ही बैलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में कंटेनर की टक्कर लगने के कारण बैलगाड़ी में सवार अंशुल बैलगाड़ी से उछलकर सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही भागने की कोशिश कर रहे कंटेनर चालक ने बालक के शरीर पर से कंटेनर का टायर चला दिया। जिस कारण कंटेनर के पहिए के नीचे दबने से मौके पर ही बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाया और तत्काल ही कंटेनर को वाहन को जब्त किया। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
छिंदवाड़ा। चौरई थाना क्षेत्र के उमरिया इसरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार उमरिया ईसरा निवासी सूरजलाल पिता रामचरण (25) साल के परिजनों ने बताया कि सूरजलाल शुक्रवार की सुबह अपनी बाइक से जा रहा था कि तभी गांव में ही किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई। जिसकीमौके पर ही मौत हो गई।
बाइक की टक्कर से घायल युवक ने अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
छिंदवाड़ा। जुन्नाारदेव थाना क्षेत्र के दातला निवासी एक युवक अपनी बाइक से तानसी जा रहा था। इस बीच विपरित दिशा से आने वाले बाइक सवार ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक की टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया। जिसे गंभीर चोट आई। गंभीर चोट के कारण युवक को तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दातला निवासी जावेद पिता शेख करीद के परिजनों ने बताया कि जावेद अपनी बाइक से तानसी जा रहा था। इस बीच विपरित दिशा से बाइक चालक कृष्णा बाइक लेकर दातला की ओर आ रहा था। कृष्णा द्वारा तेज गति लापरवाही से वाहन चलाते हुए जावेद की बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक को टक्कर लगने के कारण जावेद सड़क पर गिर गया। जिसे तत्काल ही इलाज के लिए शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही चिकित्सकों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे