खाते में दस हजार रुपये डालने की मांग
Publish Date: | Sat, 04 Jul 2020 04:12 AM (IST)
फोटो 1
अमरवाड़ा चालक परिचालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
अमरवाड़ा। जिला बस एसोसेसिएशन एवं चालक परिचालक कल्याण संघ छिंदवाड़ा के निर्देश पर शुक्रवार को अमरवाड़ा में स्थानीय बस स्टैंड में चालक परिचालक संघ के सदस्यों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। चालक परिचालक संघ के द्वारा यह मांग की गई कि विगत 100 दिनों से कोरोना महामारी के कारण चालक, परिचालक, हेल्पर के परिवारों को आर्थिक परिस्थिति का सामना करना पड़ा। साथ ही सरकार के द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं की गई। अपनी मांगों में चालक परिचालक संघ द्वारा सरकार से मांग की गई कि चालक, परिचालक, और हेल्पर के खातों में दस हजार की आर्थिक सहायता नगद राशि शीघ्र खाते में डाली जाए। साथ ही टैक्स एवं परमिट फिटनेस, बीमा की राशि माफ करने, पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों को कम करने को लेकर विरोध किया गया। इस अवसर पर एजाज खान, राकेश शर्मा, शिव सूर्यवंशी, संतोष सोनी, बंटी सोनी, बखत यादव, मनीष इंगोले, चंदू राजपूत, अरब खान, संदीप गुरदे, शिवकुमार इनवाती, नंदू पटेल, रामकृष्ण डेहरिया, राम मरावी, प्रमोद यादव, रविशंकर साहू, बसंत यादव, मुकेश परतेती, राजकुमार यादव सहित सदस्य उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे