Top Story

असफल और जनविरोधी है भाजपा की सरकारें: गंगाप्रसाद तिवारी

Publish Date: | Sat, 04 Jul 2020 04:13 AM (IST)

छिंदवाड़ा। केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने और प्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा जारी जनसंपर्क अभियान को नौटंकी ठहराते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने अपने बयान में कहा है कि जनता की मूलभूत समस्याओं से उनका ध्यान बांटने के लिए भाजपा ने इस अभियान का आयोजन किया है ताकि उन्हें जनता के सवालों का जवाब न देना पड़े।

अपने बयान में श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट की आहट मिलने और इस बीमारी के भयावह रूप धारण करने की चेतावनी मिलने के बाद भी षड्यंत्रपूर्वक कमलनाथ सरकार का अपहरण कर सत्तासीन होने वाले सीएम शिवराज के राज के सौ दिन में जनता त्राहिमाम कर रही है।

केंद्र के 6 साल, जनता हुई बेहाल

पूरा देश जनता है कि डिजिटल इंडिया, साइनिंग इंडिया, ग्लोबल इंडिया सहित न जाने कितने नारों और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख जमा करवाने की झूठी घोषणा के साथ 5 साल पीएम ने सत्ता चलाई, अपनी नई पारी में फिर से नए शगुफों का सहारा ले लिया है और अब कोविड-19 की महामारी से जूझ रहे देश को वह आत्मनिर्भर बना रहे हैं। भाजपा नेता अब जब कि जनता के बीच जा रहे हैं तो वे हर व्यक्ति को बताएं कि – पिछले 6 सालों में चीन को अरबों रुपयों के टेंडर किसने दिए? सर्वाधिक चीन की यात्राएं किसने की? 5 लाख मैट्रिक टन मक्का आयात का निर्णय किसने लिया? सर्जिकल स्ट्राइक की हकीकत क्या है?श्री तिवारी ने कहा कि इसके अलावा भी देश और गांव की जनता केंद्र सरकार से जवाब चाहती है कि कभी 20 लाख करोड़, कभी 1.70 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा, 80 करोड़ लोगों को 5 माह तक मुफ्त अनाज, 20 करोड़ लोगों को 3 माह तक 500 रुपयों की राशि जैसे घोषणाएं कब धरातल पर आयेगी। श्री तिवारी ने कहा कि जिले की जनता भाजपा की इस नई चाल एवं मूल समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने की साजिश को समझकर मुंह तोड़ जवाब दे।

कलेक्टर से की शिकायत

छिंदवाड़ा। वार्ड नंबर 27 के निवासियों ने कलेक्टर सौरभ सुमन से शिकायत की है रायल चौक में कीर्ति चौरसिया के मकान में संदिग्ध परिवार रह रहा है, वो सोने को गलाकर ज्वेलरी दुकान में देता है, इस काम के लिए कारीगरों को बंगाल से लाया गया है, सोने की गलाई के लिए विभिन्ना हानिकारक रासायन और कैमिकल का उपयोग होता है, जिसके जहरीले धुएं से मोहल्ले वालों की आंख में जलन और खांसी की समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामले की जांच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपी गई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source