कोयला सचिव से वार्ता विफल होने पर होगा आंदोलन
Publish Date: | Wed, 01 Jul 2020 04:07 AM (IST)
2 जुलाई से कोयला उद्योग में काम बंद हड़ताल को सफल बनाने का आह्वानः शिवदयाल बिंसदरे
दमुआ/ परासिया। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसन्दरे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग को लेकर बीएमएस, एचएमएस, एटक, इंटक और सीटू पांच श्रम संगठन द्वारा 2 जुलाई से पूरे कोयला उद्योग में आम हड़ताल का आह्वान किया गया है। वेकोलि के साथ ही कोल इंडिया की सभी आनुषंगिक कंपनियों में 2 जुलाई से कोयला कामगार कार्य पर नहीं जाएंगे। आज कोयला सचिव भारत सरकार द्वारा बुलाई गई वार्ता विफल हो गई। बैठक में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के प्रभारी डॉ बसंत कुमार राय, एचएमएस के नाथूलाल पाण्डेय, एटक के रामेन्द्र कुमार, सीटू के डीडी रामानंदन, कोयला सचिव अनिल अग्रवाल, कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल उपस्थित हुए। संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने सरकार से दो टूक शब्दों में कहा कि कमर्शियल माइनिंग पर कोई समझौता नहीं करेंगे। पहले सरकार कमर्शियल माइनिंग का निर्णय वापस ले, कोयला उद्योग के दो लाख 72 हजार कामगार आंदोलन में शामिल होने वाले हैं। पूरे कोयला उद्योग में गेट मिटिंग, सम्मेलन के माध्यम से जनजागरण का अभियान चालू है। संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री को कमर्शियल मार्निंग का निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसन्दरे ने बताया कि क्षेत्र में पेंच, कन्हान, पाथाखेड़ा नागपुर, उमरेड, वणी, माजरी, वणी नार्थ, बल्लारपुर, तडाली वर्कशाप, चंद्र पुर सहित वेकोलि के सभी क्षेत्रों में आन्दोलन में 100 प्रतिशत कामगार शामिल होंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे