पत्थर पटककर युवक की हत्या-रिंग रोड के पास कच्ची सड़क पर मिला शव
Publish Date: | Wed, 01 Jul 2020 04:07 AM (IST)
छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में परासिया से नागपुर की ओर जानेवाले रिंग रोड से लगी हुई सोनाखार गांव क्षेत्र की कच्ची सड़क एक युवक का शव मंगलवार की शाम को पड़ा हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कुण्डीपुरा पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि अज्ञात आरोपितों ने युवक के सिर पर भारी पत्थर पटक दिया। जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी। अज्ञात मृतक की शिनाख्त सिवनी जिले के देवकरण टोलानिवासी के रूप में की है। कुण्डीपुरा थाना प्रभारी एसआई महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में सूचना मिली कि एक युवक का शव सोनाखार गांव के तहत आने वाली रिंग रोड के पास कच्ची सड़क के पास एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी श्री मिश्रा सहित पुलिस कर्मी पहुंचे। मौके पर पहुंचने के बाद स्थल परीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि अज्ञात आरोपितों ने घटना स्थल से पत्थर उठाकर युवक के सिर परपटक दिया है। सिर में पत्थर पटकने के कारण आई चोट के चलते मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इस दौरान शव परीक्षण के चलते पुलिस को मृतक के पास मिले मोबाइल से युवक की पहचान सिवनी जिले के देवकरण टोला निवासी नरेशपिता इंद्रमन जंघेला उम्र 45 साल के रूप में की गई। इस मामले में पुलिसने बताया कि अज्ञात आरोपितों ने पत्थर पटककर ही हत्या की। हत्या की वजहऔर आरोपित का अब तक पता नही चल पाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक के कपड़े के अनुसार वह मजदूरी का काम करता था।
मेडिकल कॉलेज भेजे गए 121 सैंपल
जिले के अलग-अलग ब्लाक से भी लिए गए सैंपल
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल सहित जिले के अलग-अलग ब्लाक से रोजाना कोरोनासंदिग्ध मरीजो के सैंपल लिए जा रहे है। मंगलवार को भी जिले भर से करीब121 सैंपल लिए गए और उन्हें जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गयाहै। जबलपुर मेडिकल कॉलेज से रात तक रिपोर्ट आने की संभावना है। जिला अस्पताल के आरएमओ डा. सुशील दुबे ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार को भी जिला अस्पताल और ब्लाक स्तर पर कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए है। जिसमें करीब 121 सैंपलों को जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डा. दुबे ने बताया कि जिला अस्पताल से 6, बिछुआ से 10,हर्रई से 29, परासिया से 62 और चौरई से 14 कोरोना संदिग्ध मरीज के सैंपल लेकर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद हीमरीजों की स्थिति साफ होगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे