बस वाहन चालकों एवं कंडक्टरों ने सहायता पाने सौंपा ज्ञापन
Publish Date: | Wed, 01 Jul 2020 04:07 AM (IST)
उमरानाला। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण वाहनों का संचालन 22 मार्च से बंद है तब से वाहन चालक एवं बसों तथा अन्य वाहनों के कंडक्टर बेरोजगार हो गए हैं और उन्हें घर पर बैठना पड़ रहा है। लॉक डाउन की इस अवधि में जमा पूंजी भी खर्च हो चुकी है एवं इनके परिवार का निर्वाह करना भी कठिन हो गया है। बिछुआ ब्लॉक के विभिन्ना वाहन चालक तथा कंडक्टर ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर से वाहन चालकों के संचालन पर लगाया गया प्रतिबंध हटाया जाए, लॉक डाउन की अवधि का जब तक वाहनों का संचालन बंद रहता है तब तक भत्ता दिया जाए। बिछुआ ब्लॉक के वाहन चालक जफर खान, राजू खरपुसे, हरिदास, वसीम खान, रफीक खान, नजीर खान, दिनेश डोंगरे, अंकित चोपड़े, रफीक कुरैशी सहित विभिन्ना वाहन चालकों तथा कंडक्टर ने जिला कलेक्टर के पास अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे