आसमानी बिजली ने ली युवक की जान, फोन पर बात करते समय गिरी बिजली, मौके पर मौतᅠ
Publish Date: | Wed, 01 Jul 2020 04:07 AM (IST)
जुन्नाारदेव। विकासखंड जुन्नाारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रिछेडा के मडवा से लगा हुआ औरइया के जंगल में सोमवार दोपहर 2 बजे जानवर चराने गए दरबाई निवासी राज कपूर कहार पिता सुरेश उम्र 18 वर्ष पर आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राज कपूर दोपहर में जंगलों में पशु चरा रहा था। उसी दौरान आसमानी गाज गिर गई। उस समय मृतक राज कपूर महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था तथा वह फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान आसमानी बिजली महुआ के पेड़ से टकराई और राज कपूर पर आ गिरी, राज कपूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ अन्य युवक जो पशु चराने गए उनके द्वारा ग्राम ग्रामीणों को घटना कि जानकारी दी गई। बड़कुही पुलिस ने देर शाम को मृतक का शव पंचनामा कर परिजनों को सौंपा।
…………………………..
काले दिवस पर काला मास्क पहन कांग्रेस ने शिवराज सरकार को बर्खास्त करने की मांग
फोटो- 10
जुन्नाारदेव। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में नगर कांग्रेस द्वारा एसडीएम मधुवनत राव धुर्वे को राष्ट्रपति के नाम धोखाधड़ी से बनी सरकार के खिलाफ कालादिवस मनाते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के हवाले से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है और देश में लाखों की तादाद में कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं। तीन महीने के लॉकडाउन के कारण आम नागरिकों की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर हो गई है। हजारों की संख्या में मजदूर और गरीब नागरिक एक समय के लिए खाने तक को मोहताज हो रहे हैं। इन हालातों से हमारा मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है, ऐसी विषम परिस्थितियों में भी मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो की चोरी एवं धोखाधड़ी से सत्ता पर काबिज हुई है के द्वारा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। प्रदेश के नागरिकों के बिजली के बिल जो पहले 50 से 100 रुपये में आते थे उनमें भी बेतहाशा वृद्धि हो गई है और वे बिल अब हजारों रुपये के आने लगे हैं। इन स्थितियों में भी राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की राहत आम जनता को नहीं दी जा रही है। लोग प्रदेश सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने आज 30 जून को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया और इसी परिपेक्ष में आपसे मांग करते हैं, कि मध्य प्रदेश की भाजपा नीत शिवराज सरकार को पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लेने के लिए एवं बिजली के बिलों में राहत प्रदान करने के लिए आम जनता को एक राहत पैकेज उपलब्ध कराए जाने के लिए आदेश दें। इस दौरान जुन्नाारदेव एसडीओपी एस के सिंह, तहसीलदार कमलेश राम नीरज एवं नगर निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को युवा नेता अंकित राय, यशदीप साहू, रमेश वानवंशी, मनोज यदुवंशी, रघुनन्दन यदुवंशी एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।
…………………………………………..
सहायक विस्तार अधिकारी हुए सेवानिवृत्त, शाल व श्रीफल देकर साथियों ने किया सम्मान
फोटो- 11
जुन्नाारदेव। जनपद पंचायत जुन्नाारदेव में कार्यरत सहायक विस्तार अधिकारी सुबोध उपाध्याय 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर उनके साथियों कर्मियों ने उन्हें साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। जुन्नाारदेव में कार्यरत सुबोध उपाध्याय कार्यालय सहायक लक्ष्मण जावरकर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनपद पंचायत जुन्नाारदेव में बिदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यकार्यपालनअधिकारी जनपद पंचायत सुरेंद्र साहू ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात आप अपने शेष जीवन मे सदा स्वस्थ रहे जनपद पंचायत परिवार सदैव आपके साथ रहेगा। इस अवसर पर दिलीप दर्यापुरकर द्वारा साथियों के कार्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा कर द्वितीय पारी हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत के लेखाअधिकारी सन्तोष सोनी,काशी झरबड़े ,मनोज जोहारे, बी एम गुप्ता, डी एस भलावी पंचायत इंस्पेक्टर, सुनीता सिंह,अनीसा अंसारी,अर्चना, जगदीश धुर्वे,पवन अहिरवार, विकास सम्भारे, संजीत मंडावर ,सचिव साथ प्रदीप शिववंशी, मुन्नाू पहाड़े उपस्थित रहे।
……………………………………..
कतिया समाज ने पीड़ित परिवार को दी सहायता राशि
जुन्नाारदेव। नगर के वार्ड क्रमांक 11 में निवास करने वाले हेमंत नागवंशी के पुत्र राहुल नागवंशी का बीते दिनों इकलहरा टोल प्लाजा के पास दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के पश्चात कतिया समाज के लोगों ने आर्थिक रूप से निर्धन परिवार को कतिया समाज की ओर से सहायता राशि एकत्रित कर प्रदान की। समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने 7800 रुपऐ की सहायता राशि एकत्रित कर परिवार की पीड़ित व दुर्घटना में मृत राहुल की माता गीता नागवंशी को यह राशि प्रदान की। समाज की ओर से प्रदान की गई इस राशि को प्राप्त कर पीड़ित महिला ने समाज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कतिया समाज की ओर से प्रदीप शिवबंसी ,केके खोबड़े, मनोज जोहरे, रामरतन बेलवंशी ,मोहन चंचल, दुर्गेश बेलवंशी, राकेश खरे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
……………………………….
आग से जली दुकान का पटवारी ने किया आकलन, प्रकरण भेजा
फोटो- 12
जुन्नाारदेव। सोमवार-मंगलवार की बीती दरम्यिानी रात को नगर के विजय स्तंभ मंच के समीप होजरी व चूड़ी का व्यवसाय करने वाले गायत्री, जावेद , नसीम बानो की दुकान पर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई थी। जिसे नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, भाजपा नेता दीपक सिंह ,मनीष चौरसिया, शरद कूरुलिया , रानू रसेला,बकुल रावल व अन्य नागरिकों एवं पुलिस विभाग की मदद से बुझाया गया। जागृत नागरिकों ने आग की इस घटना के पश्चात फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड आग लगने की घटना के 45 मिनट बाद मौके पर पहुंचा। इस आग की घटना में पीड़ित दुकानदारों की दुकान में रखी सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मंगलवार को दुकान में जलकर खाक हुई सामग्री का आकलन करने पटवारी कालीचरण राज भोपा मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों दुकानदारों की आग में हुई क्षति का आकलन कर प्रकरण तैयार किया। प्रकरण तैयार कर पटवारी द्वारा मुआवजे के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को प्रकरण सौंपा गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे