Top Story

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्ना

छिंदवाड़ा।कलेक्टर सौरभ सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्ना हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के साथ ही सी.एम.हेल्प लाईन, उत्तरा पोर्टल पर जनसुनवाई की प्रगति, विभिन्ना आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों और न्यायालय संबंधी लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में प्रति सप्ताह प्रगति दिखना चाहिए। जिन विभागों में शिकायतें लगातार आ रही हैं, संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उन शिकायतों को देखें और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करायें। बिना किसी ठोस कारण के शिकायतों के निराकरण में विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा। उत्तरा पोर्टल पर जनसुनवाई प्रकरणों के निराकरण में प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि आम जन की शिकायतों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जाना चाहिए। जनसुनवाई के प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। उन्होंने निराकरण योग्य सभी शिकायतों का निराकरण तत्काल कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री सुमन ने प्रति सप्ताह समीक्षा के बाद भी विभिन्ना आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति दिखाई नहीं देने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इन शिकायतों का निराकरण अगली समय सीमा के बैठक के पूर्व तक अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पंचायती राज से संबंधित नलजल योजना की लंबित शिकायतों की वस्तुस्थिति देखें और उनका निराकरण कराएं। नगर निगम आयुक्त एसडीएम छिंदवाड़ा से समन्वय स्थापित करते हुए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नए स्थल पर शिफ्टिंग का कार्य यथाशीघ्र करते हुये कचरा प्रोसेसिंग यूनिट को 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभाग विभिन्ना प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क सहित अन्य सभी आवश्यक उपायों का पालन अनिवार्य रूप से कराएं।