Top Story

वाहन चालकों ने शासन से मदद की लगाई गुहार

बिछुआ। देश में आए कोरोना वायरस रूपी संकट ने कई परिवारों को प्रभावित किया है। तो वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान बस और अन्य वाहन के संचालन बंद हो जाने से उसके चालक-परिचालकों पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। वैसे यदि मानवीय दृष्टिकोण से देखे तो चालक-परिचालकों के परिवार का निर्वाहन इसी माध्यम से होने वाली आय से होता है। कोरोना के चलते बस, ट्रक आदि वाहनों के माध्यम से परिवहन से चालकों को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ा रह है। ऐसी स्थिति में सोमवार को बिछुआ विकासखंड के वाहन चालकों ने एकत्रित होकर बिछुआ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए शासन से आर्थिक सहायता दिलाने तथा जीवन निर्वहन हेतु राशन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से वाहन चालक राजू खरपुसे, राजेन्द्र पाठे, जावेद खान, वसीम खान, असलम खान सहित बिछुआ विकासखंड के ड्राइवर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।