पशुपालक किसानों को पशुओं को विशेष रूप से संरक्षित और सुरक्षित रखने की सलाह
छिन्दवाड़ा: भारत सरकार के भारतीय मौसम विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबध्द आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिन्दवाड़ा द्वारा पशुपालक किसानों को सलाह दी गई है कि पशुओं को शेड में रखें और दिन में 3 बार साफ करने के साथ ही उन्हें ताजा पानी दें। पशुओं में खुरपका व मुंहपका बीमारी के टीके लगवायें। पशुओं की बाह्य परजीवियों किलनी, पिस्सू आदि से रक्षा के लिये बीयूटाक्स या क्लीनर नामक दवा 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल मिलाकर पूरे शरीर में लगाये और दवाई लगाते समय पशुओं के मुंह पर मुसिका जरूर लगाये। पशुओं को 50-60 ग्राम नमक की मात्रा पानी में मिलाकर दें जिससे पशुओं में बढ़ोत्तरी और प्रजनन शक्ति का विकास होगा। पशुशाला में मच्छरों और अन्य कीटों से पशुओं के बचाव के लिये गीला कूड़ा-कचरा जलाकर धुआं करें।