Top Story

जिले में अब तक 102 मरीज हुए स्वस्थ

Publish Date: | Sun, 02 Aug 2020 04:08 AM (IST)

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस के 10 हजार 235 सैंपल जांच के लिए अब तक भेजे गए। जिसमें से 9 हजार 501 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं एवं 305 सैंपल की जांच लंबित है व 249 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 102 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी. चौरसिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 54 हजार 421 यात्री आए हैं जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है तथा इसमें से 53 हजार 912 व्यक्तियों का होम क्वारंटाईन भी पूर्ण हो चुका है। जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए 180 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 102 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 76 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है।

अमरवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी घोषित

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के राष्ट्रीय संगठक जयघोष महाराज, एवं प्रदेश प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा, से स्वीकृति उपरांत जिला प्रभारी मनीष रघुवंशी व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पटेल व अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी मुकेश यादव की अनुशंसा पर अमरवाड़ा विधानसभा की विधानसभा कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की। गजेंद्र श्रीवास्तव निवासी सिंगोड़ी को अमरवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष, चंदा पटवा निवासी हर्रई को विधानसभा उपाध्यक्ष, मुकेश सूर्यवंशी निवासी खोपा खेड़ा को विधानसभा महामंत्री मनोनीत किया। साथ ही अमित नेमा को अमरवाड़ा नगर मंडल अध्यक्ष, संजय सोनी को सिंगोड़ी मंडल अध्यक्ष, श्याम गोस्वामी को हर्रई मंडल अध्यक्ष, सियाराम वर्मा को अमरवाड़ा ग्रामीण अध्यक्ष व रविंद्र बेलवंशी को बटकाखापा मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया है।

कपरवाड़ी का पूर्व निर्धारित कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम कपरवाड़ी के वार्ड क्रमांक-6 के मकान नंबर-40/क एवं मकान नंबर-79 से 80 तक का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। वहीं वार्ड क्रमांक-4 अमन कॉलोनी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर वार्ड क्रमांक-4 अमन कॉलोनी काली मंदिर के पास कुकड़ा जगत के मकान नंबर-126 को एपीसेंटर और कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। जिले की नगर पालिका डोंगर परासिया के वार्ड क्रमांक-3 में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर वार्ड क्रमांक-3 के मकान नंबर-284 को एपीसेंटर तथा नगर पालिका डोंगर परासिया के वार्ड क्रमांक-3 के मकान नंबर-284, 291 से 293 तक और 293/1 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। जिले की नगरपालिका दमुआ के वार्ड क्रमांक-9 में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर नगर पालिका दमुआ के वार्ड क्रमांक-9 के 66 क्वार्टर माइनस के मकान नंबर-386 को एपीसेंटर तथा नगरपालिका दमुआ के वार्ड क्रमांक-9 के 66 क्वार्टर माइनस के मकान नंबर-385 से 387 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Raksha Bandhan 2020
Raksha Bandhan 2020

Source