कोरोना के 13 नए मरीज मिले
Publish Date: | Mon, 17 Aug 2020 04:09 AM (IST)
छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना के मरीज मिलने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। परासिया के 5 दो, दो पांढुर्णा, जुन्नाारदेव और छिंदवाड़ा व एक एक मरीज हर्रई और मोहखेड़ के हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है, जिसमें से 3 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 93 मरीज अभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 205 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
रसानुभति की चतुर्थ परिचर्चा आज
छिंदवाड़ा। साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं धार्मिक अवदान को समर्पित सामाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट एवं मातृभाषा उन्नायन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी भाषा को मूल्यांकित करती सशक्त चिंतनशील साहित्यिक परिचर्चा :र्ूेातरसानुभूतिःर्ूेात के अंतर्गत वैश्विक स्तर पर चतुर्थ विमर्श जैन साहित्यकारों के अवदान से परिचित कराती चर्चा का विषय महाकवि पंडित भूदरदास और उनका अर्थावबोध रखा है, जो सोमवार 17 अगस्त की रात्रि 8 बजे सर्वोदय अहिंसा यू ट्यूब चैनल पर ऑनलाइन की जाएगी। सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपकराज जैन ने बताया कि परिचर्चा के मुख्य वक्ता डॉ. मनीष शास्त्री मेरठ हिन्दी विभागध्यक्ष कुंदकुंद पी.जी. कॉलेज खतौली, अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी अजित जैन बड़ोदरा एवं संचालन अंकुर शास्त्री प्रसार भारती भोपाल के साथ अभिषेक शास्त्री जनसंपर्क विभाग भोपाल करेंगे। जिसमें सम्मिलित होकर परिचर्चा का लाभ लेने की अपील संयोजक गणतंत्र ओजस्वी, संजय शास्त्री, अर्पण जैन, प्रधुम्न फौजदार, सचिन मोदी सहित आयोजक मंडल द्वारा की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

