Top Story

संगम 1 बांध परियोजना का विरोध जारी

Publish Date: | Mon, 17 Aug 2020 04:09 AM (IST)

फोटो 12

शिकायत लेकर राजस्व न्यायालय उपतहसील पहुंचे तीन गांव के लोग।

दमुआ (नवदुनिया न्यूज)। कन्हान कॉम्प्लेक्स के तहत सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित संगम 1 बांध परियोजना की वजह से काई गांवों पर संकट आ गया है। अस्तित्व के संकट में पड़े मांडई, करैया, करमोहिनी बंधी पंचायतों और शहरी क्षेत्र के हिस्से नंदौरा गांव के रहवासियों ने टप्पा तहसील पहुंचकर क्षेत्र में बनने वाले बांध का विरोध दर्ज करते हुए नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय से बांध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीण रहवासी उन्ही को संबोधित पत्र लेकर संकट समाधान के लिए पहुंचे थे हालांकि अधिकारी ने ग्रामीणों को साफ कर दिया कि बांध निर्माण का संबंध उनके विभाग से नहीं है लिहाजा उन्हें अपनी परेशानी के समाधान के लिए इससे संबंधितों तक जाना चाहिए। उन्होंने रहवासियों से पत्र लेने के बाद पत्र सहित मामले से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अवगत कराने की बात कही। दरअसल बुधवार को शासन की तरफ से ग्रामीणों को सार्वजनिक जगहों पर चस्पा कर सूचित कराने के लिए जो अधिसूचना भिजवायी गयी थी उससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों ने अपनी बात रखने के लिए सबसे पहले राजस्व निरीक्षक मंडल दमुआ के अधिकारी को ही चुना और इस तरह बांध निर्माण से प्रभावित होने वाले क्षेत्र मांडई खा पासूरजू, सेमरकुही बिरजपुरा नंदौरा करमोहिनी बंधी और करैया पंचायत के लोग बड़ी संख्या में टप्पा तहसील पहुंच गए। यहां ग्रामीणों की ओर से मनीष उइके माहूलाल वट्टी पुसु कुमरे आदि पांच छह लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय से बात की।

ग्रामीणों ने आवेदन फार्मेट के जरिए अपनी बात कही है। अग्रिम कार्रवाई के लिए ग्रामीणों का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की ओर प्रेषित किया जाएगा।

– आशीष उपाध्याय, नायब तहसीलदार।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Independence Day
Independence Day

Source