Top Story

धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व

Publish Date: | Mon, 17 Aug 2020 04:09 AM (IST)

जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट पर हुआ कार्यक्रम

फोटो 5,

जिला मुख्यालय में कलेक्टर सौरभ सुमन ने किया ध्वजारोहण।

फोटो 6

कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में कर्मचारी और आमजन रहे मौजूद।

फोटो 9

जुन्नाारदेव में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों और बुजुर्गों में नजर आया जोश।

छिंदवाड़ा। जिले भर में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हर साल की तरह इस साल आयोजन नहीं हुए। स्वतंत्रता दिवस की परंपरा का निर्वहन करते हुए कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा कलेक्टर कार्यालय प्रागंण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। शासकीय कलापथक दल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संगीतमय ध्वनि के साथ राष्ट्रगान का गायन हुआ। इस अवसर पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही व दीपक वैद्य, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की और एस.डी.एम. अतुल सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस पर जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कोई भी सार्वजनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ और स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जन-सामान्य एवं स्कूली बच्चों को भी शामिल नहीं किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेश की जनता को संबोधित किया। जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के भाषणा को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दूरदर्शन भोपाल के लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा व सुना गया। कार्यक्रम के बाद कलेक्टर श्री सुमन ने हर्रई के महेंद्र कुमार नेमा को पटवारी पद पर अनुकंपा नियुक्ति का नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।

वन विभाग कार्यालय में तिरंगा फहराया

जुन्नाारदेव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र कार्यालय में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी एन.आर. शिवहरे द्वारा कार्यालय पपरिसर के चिन्हित स्थान पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमे डिप्टी रेंजर बीआर डोंगरे, नरेंद्र तिवारी, दिलीप सोनारे, अमीन उद्दीन खिलजी, वनरक्षक अशोक डेहरिया, शरिफ उद्धीन आदि ने मिलकर छायादार फलदार पौधे रोपे। इधर वस्त्रम बैंक द्वारा नगर के इंदिरा आवास में रहने वाले गरीब तबके के नागरिकों व बच्चों को वस्त्रों का वितरण किया गया। वस्त्रम बैंक के संस्थापक इंद्र कुमार वर्मा, सुंदरलाल कुरोलिया, एस.पी. सोनी के द्वारा वस्त्रों का वितरण किया गया। दानकरता सिद्धार्थ विश्वकर्मा, पंखुड़ी चौधरी ,पलक, प्रज्ञा सोनी, पुष्पा जैन ने अनुपयोगी बेहतर किस्म के कपड़े संस्था को भेंट कर दान हेतु दिए।

रोटरी भवन में हुआ पौधारोपण

छिंदवाड़ा। रोटरी क्लब आफ छिंदवाड़ा द्वारा रोटरी भवन में चार्टर्ड मेंबर रो. डॉ. एचबी सुनेजा एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. दिलीप पाटनी के हस्ते ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर रोटरी भवन एवं प्रस्तावित रोटरी उद्यान में रोटरी क्लब के सदस्य द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वरिष्ठ सदस्य रो. डॉ.एचबी सुनेजा जी का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया। बैठक में क्लब के द्वारा किए जाने वाले भावी कार्यक्रमों एवं नियमित बैठकों के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव रो. अश्विनी भट्ट के द्वारा किया गया। आभार कोषाध्यक्ष रो. प्रमोद पाठक के द्वारा ज्ञापित किया गया।

सहयोग से सुरक्षा अभियान की दिलाई शपथ

छिंदवाड़ा। ग्राम पंचायत एवं हाईस्कूल बम्हनी लाला में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच श्री कमलेश साहू द्वारा झंडा लहराया गया। राष्ट्रीय गान कर महापुरुषों एवं भारत माता के जय घोष लगाया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए समाजिक दूरी बनाए रखते हुए एवं मास्क लगाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। हाई स्कूल के प्राचार्य रितेश रघुवंशी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग, सुरक्षा और संकल्प की शपथ दिलाई एवं शपद पत्र भरवाया गया।

फिट इंडिया के तहत लगाई दौड़

अमरवाड़ा। नेहरू युवा केंद्र संगठन छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक केके उरमलिया के निर्देशन में ग्राम चिखली में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा फिट इंडिया दौड़ लगाई गई। विकासखंड समन्वयक अंशुल जैन ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला समन्वयक के के उरमालिया के निर्देशन में चिखली में प्रगति युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा एवं गांव के बच्चों के द्वारा फिट इंडिया दौड़ लगाई गई।

नियमों का पालन करते हुए मनाया स्वतंत्रता दिवस

सौंसर। सौंसर नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शासन से मिले निर्देशों का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंस और सीमित लोगों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण वातावरण में उत्साह उमंग के साथ ध्वजारोहण सलामी और राष्ट्रगीत कर मनाई गई,हालांकि मुख्यमंत्री के संदेश वाचन भी नहीं हुआ, साथ ही गांधी चौक में होने वाले सामूहिक समारोह के बजाय सीमित लोगों ने ध्वजारोहण किया गया, नगर में निकलने वाली उत्कृष्ट विद्यालय से बच्चों की परेड भी इस वर्ष नहीं निकली, स्कूलों आयोजन में छात्र छात्राएं सम्मिलित नहीं हो पाई तो कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन ध्वजारोहण कार्यक्रम को देखा। नगर पालिका परिषद सौंसर में नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके की प्रमुख उपस्थिति में सीएमओ सुरेंद्र उइके ने ध्वजारोहण किया।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Independence Day
Independence Day

Source