Top Story

जिले में अब तक 186 मरीज हुए स्वस्थ

Publish Date: | Thu, 13 Aug 2020 04:09 AM (IST)

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस के 12 हजार 59 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 11 हजार 141 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं एवं 315 सैंपल की जांच लंबित है व 350 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बुधवार को 9 व्यक्ति स्वस्थ हुए तथा अभी तक 186 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 55 हजार 148 यात्री आए हैं जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है तथा इसमें से 54 हजार 489 व्यक्तियों का होम क्वारंटाइन भी पूर्ण हो चुका है। जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए 253 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 186 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 65 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है।

जिले में अभी तक 627.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज

छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 627.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 534.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में बुधवार सुबह 8 बजे तक 3.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील छिन्दवाड़ा में 1.1, तामिया में 6, अमरवाड़ा में 10.2, चौरई में 7.4, हर्रई में 7.8, सौंसर में 3, परासिया में 2.2, जुन्नाारदेव में 9.8 और उमरेठ में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

15 अगस्त से शुरू होगा अभियान

छिंदवाड़ा। जिले में अनलॉक के पश्चात कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार पाए जाने और विशेष सावधानियां रखने एवं आम जनता के व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुये 15 अगस्त से सहयोग से ही सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है । इस अभियान की थीम सहयोग से ही सुरक्षा है एवं सहयोग और समर्थन से ही विजय-कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय है। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे इस अभियान में निर्देशित गतिविधियां आयोजित कर लोगों को कोविड-19 महामारी के संबंध में जागरूक करें ताकि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जीसीचौरसिया ने बताया कि इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर 15 अगस्त को प्रत्येक शहर व गांव स्तर पर एक अपील जारी की जाना प्रस्तावित है। यह अपील स्थानीय स्तर पर विभिन्ना सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, नागरिकों, वरिष्ठजन, कोरोना वॉरियर, कोरोना से जंग जीतकर आये योद्धाओं, विभाग प्रमुखों, जन प्रतिनिधियों आदि जिनका स्थानीय स्तर पर प्रभाव है, से हस्ताक्षर कराकर जारी की जाएगी। अपील पर अधिक से अधिक लोगों के हस्ताक्षर करवाकर इसे फेसबुक पेज, ट्वीटर या विभागीय सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा । साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शपथ का वाचन किया जाएगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source