बाउंड्री वाल में हो रहा घटिया निर्माण, रहवासियों ने जताई आपत्ति
Publish Date: | Thu, 13 Aug 2020 04:08 AM (IST)
फोटो 5
चौरई में हो रहा निर्माण कार्य
चौरई। नगर के वार्ड नंबर सात में बन रही पानी टंकी के आसपास बाउंड्री वॉल का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। इस काम में ईंट, रेत, मुरम और सीमेंट व अन्य सामग्री घटिया क्वालिटी की लगाई जा रही है। जिससे नगर वासी और वार्ड वासी आपत्ति ले रहे हैं। इसे लेकर पार्षद, भूतपूर्व पार्षद और अन्य नागरिकों ने भी शिकायत की इसके पूर्व भी ठेकेदार मानने को तैयार नहीं है। उनके मुताबिक निर्माण कार्य अच्छी क्वालिटी का हुआ है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार को राजनैतिक संरक्षण भी मिला हुआ है।
कलेक्टर कार्यालय से आई टीम बैरंग लौटी वापस
सिंचाई कॉम्प्लेक्स योजना के तहत संगम 1 बांध परियोजना का हो रहा विरोध
8
मांडई ग्राम पंचायत के रहवासियों ने किया विरोध
दमुआ। छिदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स योजना अंतर्गत संगम 1 बांध परियोजना के तहत बांध निर्माण के लिए कलेक्टर कार्यालय की तरफ से पहुंची टीम को बैरंग लौटा दिया गया। भू अर्जन, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन संबंधी अधिसूचना के बाद बुधवार को मांडई पंचायत और उसके आश्रित गांव के रहवासियों ने पुरजोर विरोध करते हुए बैरंग लौटा दिया। अधिसूचना मांडई और उसके आश्रित गांव खापासूरजू, बिरजपुरा, सेमरकुही में जगह जगह चस्पा की जानी थी। यह अधिसूचना गांव वालों को उनकी जमीनों के अर्जन, पुनर्वासन तथा पुनर्व्यवस्थापन सूचित किए जाने से संबंधित थी जिसे जनपद कार्यालय जुन्नाारदेव के जरिए इसी पंचायत के सचिव विजय भन्नाारे के हाथों शासन ने भिजवाया था।
अधिसूचना चस्पा किए जाने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में जुड़े आदिवासियों ने इस योजना का विरोध करते हुए मौके पर ही पंचनामा तैयार कर उसे सचिव के हाथों शासन तक पहुंचवाया। ग्रामवासियो ने साफ कहा कि यहां की जमीने उनके पुरखों की विरासत है। यहां बांध बनने से मांडई पंचायत के चार गांवों के लोग पूरी तरह बेघर हो जायेंगे और बरसों बरस की मेहनत से तैयार की गई खेती किसानी लायक ?मीन डूब क्षेत्र में चली जाएगी। ग्राम सरपंच ज्योति माहूलाल वरटे, रहवासियों दसन परतेती, बिसन सन्नाी राम धुर्वे मुन्नाा भलावी , पुसू कमरे समलू इवनाती मन्तलाल धुर्वे ,मुकेश यदुवंशी झाड़ू सहदेव द्वारका ,आदि ने कहा कि योजना का हम लोग शुरुआती दौर से ही विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रपति, राज्यपाल सूबे के मुख्यमंत्री, क्षेत्र के सांसद विधायक से लेकर कलेक्टर ,जल संसाधन विभाग के यंत्री तक सभी के पास अपने गांव की बसाहट और खेती किसानी की जमीन बचाने की गुहार लगाने पहु?चे लेकिन हमारी फरियाद कही भी नही सुनी गयी और परिणाम शून्य ही रहे। इसीलिए हमने तय कर लिया है कि अब हमारी जमीनें और बसाहट को बचाने के लिए हम लोग मरते दम तक विरोध करेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि छिंदवाडा सिंचाई कॉम्प्लेक्स के संगम 1 बांध परियोजना के तहत कन्हान नदी पर खापा सूरजु गांव के पास बांध बनना है और बांध में पानी के भराव में मांडई पंचायत के चार गा?वो खापासूरजु बिरजपुरा चुरनी चौघान मांडई और सेमरकुही के अलावा दमुआ नपा के नंदौरा ,करमोहिनी बंधी तथा करैया और हरियागढ़ पंचायत के करीब नौ गांव डूब क्षेत्र में आ जाएंगे । रहवासियो ने शासन से मांग की कि बांध के लिए बसे बसाए गांवों को ना उजाड़ा जाए ।बांध किसी ऐसी जगह बने जिससे इन गांवों की आबादी और खेतिहर जमीन बची रहे ।
इनका कहना है
ग्रामवासियों ने ग्राम सभाओं के माध्यम से अनेक बार अपनी मंशा जताई कि सिंचाई कॉम्प्लेक्स यहां ना बने। क्योंकि बांध निर्माण से पंचायत के सभी गांवों पूरी तरह नेस्तनाबूद हो जाएंगे । यहां की जमीनें रहवासियों के पुरखों की विरासत है। इसीलिए विरोध कर रहे हैं।
ज्योति माहूलाल वरटे, सरपंच मांडई पंचायत
मुझे यह अधिसूचना जनपद पंचायत से पंचायत तथा उसके आश्रित ग्रामों के सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किए जाने के लिए प्राप्त हुई। ग्रामीणों ने विरोध किया इसीलिए सूचना चस्पा नहीं की जा सकी। ग्रामीणों ने इसके बदले विरोध स्वरूप शासन को सौंपने के लिए पंचनामा तैयार किया है।
विजय भन्नाारे, सचिव मांडई पंचायत
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे