कुंडीपुरा पुलिस ने पकड़ा 2 लाख 60 हजार का जुआ, 9 जुआरी पकड़ाए
Publish Date: | Thu, 27 Aug 2020 04:15 AM (IST)
एक जुआरी के पास मिली लाइसेंसी रिवाल्वर, फड़ संचालक मौके से फरार
फोटो 1
पुलिस ने किया आरोपितों को गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। शहर के कुंडीपुरा थाना अंतर्गत पातालेश्वर स्थित क्षेत्र में कुंडीपुरा व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पवन माहोरे नामक युवक के घर पर छापा मारकर र 2 लाख 60 हजार का जुआ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने थाना प्रभारी कुंडीपुरा एवं थाना प्रभारी कोतवाली को छापा मारने के निर्देश दिए थे।पुलिस की संयुक्त टीम जब मंगलवार की रात 10 बजे के आसपास पातालेश्वर स्थित आवास पर पहुंची तो जुआरियों में हड़कंप मच गया पहले तो उस घर में मौजूद महिला ने गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान फड़ का संचालक पवन माहोरे घर के पीछे से कूदकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने घर पर लगा ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। इस दौरान घर के अंदर 9 लोग मिले पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो एक जुआरी के पास से रिवाल्वर मिली। बताया जा रहा है कि युवक दुर्गेश राय उर्फ डीके आर्मी से रिटायर्ड सैनिक है तथा जुआ खेलने पहुंचा था तथा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया था। पुलिस ने रिवाल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने 2 लाख 60 हजार नकद के साथ एक रिवाल्वर, 2 लाख 50 हजार के 12 मोबाइल, 6 मोटरसायकल एवं 52 ताश के पत्तें के साथ 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस फड़ का संचालन लंबे समय से किया जा रहा था। पकड़े गए जुआरियों में शहर के नामचीन व पुराने जुआरी शामिल हैं जिनके फड़ पर पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है। इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष राज सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी कुंडीपुरा एसआई महेंद्र मिश्रा, एसआई मयंक, एसआई नीता माहोरे समेत अन्य पुलिसकर्मियों की रही।
– इन जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने अजय उर्फ अज्जू मंडराह, विनोद तिजारे, नदीम खान, अनिल उर्फ अन्नाू डोंगरे, राजा चौरसिया, अंबर साहू, दुर्गेश राय उर्फ डीके, विजय उर्फ मुन्नाा कुकरेजा, शैलेंद्र उर्फ शैलू चौकसे शामिल है। बताया जा रहा है कि जुआ फड़ का संचालक लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची उसी दौरान फड़ संचालक काफी पैसे लेकर मौके से फरार हो गया नहीं तो यह जुआ कई लाखों रुपए का पकड़ाता।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे