मुझे भाषण नहीं आता था, पूछ-पूछ कर आगे बढ़ाः नकुल नाथ
Publish Date: | Thu, 27 Aug 2020 04:15 AM (IST)
सांसद नकुल नाथ ने राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
फोटो 7
राजीव भवन में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते नकुल नाथ
फोटो 8
राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद नकुल नाथ और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी
छिंदवाड़ा। मुझे भाषण देना नहीं आता था, जब 2004 में प्रह्लाद पटेल चुनाव लड़ रहे थे, तब मुझे भाषण देने का मौका मिला, सेवादल के नेता सुरेश कपाले मुझे बताते कि क्या बोलना है, वो दो लाइन बताते तो उसमें से भी एक लाइन मैं भूल जाता था, जब बाद में मैं श्री कपाले से पूछता कि भाषण कैसा रहा तो वो बोलते पिछली बार से अच्छा था। यह बात राजीव भवन में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान सांसद नकुल नाथ ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि सेवादल का काम छिंदवाड़ा में जिस प्रकार हो रहा है, उसे लेकर दिल्ली में मैंने सोनिया गांधी से कहा था कि या तो सेवादल 24 अकबर रोड पर है, और फिर छिंदवाड़ा में है, बाकी जगह मुझे ये संगठन सक्रिय नजर नहीं आता। सांसद ने सभी को गंभीरता से सुना व अत्यंत आवश्यक विषयों पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग व संगठनों को भी निर्देशित किया।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ सांसद नकुल नाथ का यह दौरा राजनैतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। चार दिवसीय प्रवास के प्रथम तीन दिनों में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जिसमें नेर परतला और अमरवाड़ा शामिल है। स्थानीय राजीव भवन में नगर के विभिन्ना वार्ड के नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने सांसद से सौजन्य भेंट की। राजीव भवन में आयोजित सेवादल के सदस्यों से भेंट के कार्यक्रम में सांसद नकुल नाथ ने सेवादल सदस्यों के कार्य उनकी सेवाभावना एवं संगठन के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि संपूर्ण भारत में सर्वाधिक सक्रिय संगठन छिंदवाड़ा में है और मुझे इस पर गर्व है।
संगठन में जान फूंकने की कवायद
छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस की सियासत पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ के इर्द गिर्द ही घूमती है। यही वजह है कि बीते एक महीने में करीब एक हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा जिसमें नेर के नेता कुलदीप पटेल और यदुवंशी समाज के जिला अध्यक्ष बलदेव यदुवंशी शामिल हैं। लिहाजा कांग्रेस नेताओं का भी दावा है कि दोनों नेताओं के दौरे में 8 सौ से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। इस प्रकार सदस्यता अभियान को लेकर एक प्रतिस्पर्धा नजर आई।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे