Top Story

63 हजार टन यूरिया की आवक फिर भी दिख रहा यूरिया का कमी

Publish Date: | Thu, 27 Aug 2020 04:03 AM (IST)

किसानों को सोसाइटी के लगाने पड़ रहे चक्कर,

प्राइवेट फर्मों पर आसानी से हो रही उपलब्ध

कृषि विभाग का दावा पिछले वर्ष ज्यादा आई यूरिया

फोटो- 1

खाद नहीं मिलने से किसान हो रहे परेशान

छिंदवाड़ा। जिले में खरीफ के सीजन के लिए एक लाख टन यूरिया का लक्ष्य रखा गया है। जिसके एवज में अब तक जिले में 63 हजार टन यूरिया की सप्लाई हो चुकी है। बाकी 30 सितंबर तक जिले में सप्लाई की जाएगी। इतनी यूरिया की उपलब्धता के बाद भी किसानों को यूरिया के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सोसायटियों के बाहर लंबी लाइन देखी जा रही है कई किसान बैरंग लौट रहे हैं। कई सोसाइटी में विवाद की स्थिति उत्पन्ना होने पर पुलिस की आवश्यकता पड़ रही है। वहीं निजी दुकानों में भरपूर यूरिया उपलब्ध है जो कि दुगने दामों में किसानों को उपलब्ध हो रही है। कृषि विभाग का दावा है कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। पिछले वर्ष 30 अगस्त तक जिले में 67 हजार टन यूरिया पहुंचा था वहीं इस वर्ष 20 अगस्त तक जिले में 63 हजार टन यूरिया पहुंच चुका है। लगातार यूरिया के रैक आ रहे हैं तथा सोसायटियों में उपलब्ध कराई जा रही है।

– 442 हजार हेक्टेयर में हुई है बोवनी

इस खरीफ मौसम में जिले में 489 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध्‌ 442 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोवनी की गई है। जिले में 84.18 प्रतिशत क्षेत्र में अनाज, 90 प्रतिशत क्षेत्र में दलहन, 135.14 प्रतिशत क्षेत्र में तिलहन और 92.07 प्रतिशत क्षेत्र में रेशे वाली फसलों की बोवनी की गई है। जिले में अनाज फसलों में 32 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 20.600 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान, 270 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध्‌ 247.550 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का की बोवनी की गई है।

– जिले के हिसाब से कुछ आंकड़े

खरीफ का रकबा 442 हेक्टेयर

यूरिया की मांग 1 लाख टन

यूरिया का अब तक आवंटन 63 हजार टन

यूरिया का कुल आवंटन 30 सितंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य

-इनका कहना है

खरीफ के सीजन में जिले में 1 लाख टन यूरिया का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 63 हजार टन जिले को प्राप्त हो चुका है। जिले में 30 सितंबर तक एक लाख टन यूरिया की सप्लाई की जाएगी।

जेआर हेड़ाऊ, उपसंचालक, कृषि विभाग, छिंदवाड़ा

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source