माचागोरा डैम के 8 गेट खोले गए
Publish Date: | Sat, 29 Aug 2020 04:11 AM (IST)
छिंदवाड़ा। चौरई स्थित माचागोरा डैम के आठ गेट शुक्रवार को खोले गए। इस नजारे को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हालांकि शुक्रवार को ही कलेक्टर ने नदी, डैम और तालाब के किनारे जमावड़ा नहीं करने को लेकर आदेश जारी किए। साथ ही नदी किनारे मूर्ति और ताजिए के विसर्जन को लेकर भी प्रतिबंध भी जारी किया गया। कलेक्टर सौरभ सुमन के मुताबिक इस बात की जानकारी मिली है कि विसर्जन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है, ऐसे में इस प्रकार के जमावड़ को रोकना आवश्यक है।
जिला स्काउट गाइड कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
छिंदवाड़ा। भारत स्काउट एवं गाईड मध्य प्रदेश के राज्य संगठन आयुक्त स्काउट प्रकाश दिसोरिया का आकस्मिक निधन 21 अगस्त को एम्स अस्पताल में कोरोना से लड़ते हुए हो गया। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ छिंदवाड़ा पुराना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय डाईट परिसर छिंदवाड़ा में आकस्मिक निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अरविंद चौरगड़े जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण तुरनकर विनोद तिवारी जिला संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा की उपस्थिति में एवं पदाधिकारियों श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई शोक सभा में अरविंद चौरगड़े जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दिसोरिया के साथ मैंने हरिद्वार जम्बूरी की थी जिसमें मैने देखा कि वह व्यक्ति दिन रात सिफ स्काउट गाइड की गतिविधियों को बढ़ावा देने में ही कार्य की करते थे स्काउटिंग गाइडिंग को उनके न रहने पर बहुत क्षति हुई है, जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि श्री दिसोरिया जी मध्यप्रदेश के कर्मठ ईमानदार एवं मिलनसार संगठन अधिकारी थे उनकी छवि एक निष्ठावान योद्वा के रूप में थी उनके जाने से मध्य प्रदेश के स्काउट गाइड को बहुत बड़ी क्षति हुई है डी.ओ.सी. स्काउट नरेंद्र शर्मा ने बताया कि श्री दिसोरिया 1983 में राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार प्राप्त कर शीघ्र ही भारत स्काउट गाइड जिला संगठन आयुक्त के पद पर स्काउट गाइड गतिविधि में सम्मिलित हुये इस सेवा काल दौरान उन्हे अनेको पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे