Top Story

परतापुर में ओवर लोड परिवहन से सड़कों पर पड़ गए गड्ढे

Publish Date: | Sat, 29 Aug 2020 04:11 AM (IST)

सौंसर। ग्राम परतापुर के पास से बहने वाली कन्हान नदी से ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत की चोरी की जा रही है, ट्रैक्टरों के द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन और औवर लोड परिवहन के चलते पुलिया के दोनो साईड राम मंदिर, सायरा की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, जिसके चलते आए दिन दो पहिया वाहन चालक और ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। रेत चोरी और सड़क पर ओवर लोड परिवहन के ओर गड्ढों दुर्घटनाओं को लेकर ग्राम पंचायत सचिव सरपंच एवं जिम्मेदार लोग भी सुध नहीं ले रहे हैं, पंचायत एवं जनपद के अधिकारी को शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परतापुर के कन्हान नदी पर बने पुल के साइड में दोनो ओर सड़क पर सायरा तथा श्री राम मंदिर के पास बड़े बड़े गड्ढे लोगों के लिए हादसों का कारण बन गए हैं, सड़क पर बड़े गड्ढे होने के चलते अब तक कई लोग घायल हो चुके, है, वर्तमान में गणेश उत्सव आदि चल रहा है, ऐसे में ग्राम के आजू बाजू निवासी कन्हान नदी पर गौरी पुजा,गणपति विसर्जन,देवी विसर्जन करने जाते हैं,जिससे हादसा होने की संभावना ओर बढ़ गई है।

नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग 5 घंटे रहा बंद

रामाकोना से लेकर सातनुर तक गाड़ियों की लंबी लाइन

सौंसर। शुक्रवार को सौंसर क्षेत्र में दिन भर हुई झमाझम बारिश के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, कई मार्गो का संपर्क टूट गया। लोगों के घरों एवं मकानों में पानी भराव समेत किसानों के खेतों में पानी भरने से खरीफ की फसलों को नुकसान हुआ है,

बारिश के कारण नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बहने वाले नदी नाले उफान पर रहे, ग्रामीण क्षेत्र गागतवाड़ा, बानाबाकोडा, मोहगांव हवेली, रंगारी, लोधिखेड़ा, मार्ग पर बने हुए पुलिया के ऊपर से भी बारिश के चलते पानी जाने के कारण आवागमन बंद रहा। लगातार दिनभर हुई बारिश के चलते नागपुर छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग पर ग्राम रामाकोना के आगे लगने वाले गहरानाला पुल के उपर से पानी जाने के कारण शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से आवागमन पूरी तरह बंद रहा। अलग-अलग स्थानों पर रोककर मार्ग को डायवर्ट किया गया है। छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली छोटे वाहनों को रामाकोना सवरर्णी रेमंड लोधीखेड़ा के मार्ग से छिंदवाड़ा की ओर निकाला गया है। खुटामा से लेकर सिल्लेवानी घाटी तक जाम के चलते गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई नजर आई।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source