खमारपानी में 85 लीटर कच्ची शराब के साथ 4 आरोपित पकड़ाए
Publish Date: | Sat, 15 Aug 2020 04:07 AM (IST)
पुलिस व आबकारी ने की संयुक्त रुप से कार्रवाई, महुआ लाहन को किया नष्ट
फोटो- 01
छिंदवाड़ा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कच्ची शराब बनाने व उसकी बिक्री का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस व आबकारी विभाग के अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 85 लीटर कच्ची शराब पकड़ी तथा चार आरोपित भी टीम के हाथ लगे है जिन पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। संयुक्त अमले ने खमारपानी क्षेत्र के कई स्थानों पर दबिश दी इस दौरान ग्राम मुंगनापार में गजानंद पिता धागू सराठे के घर पर 65 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, पलासपानी निवासी भगतराम पिता तीरन उईके और कन्हरगांव निवासी इंदल पिता नोखे इवनाती से 10-10 लीटर शराब जब्त की हैं। वहीं कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने जैतपुर निवासी श्रावण पिता परसराम सराठे के कब्जे से 20 पाव देशी शराब भी जब्त की है। टीम ने पलासपानी के नाले में सघन जांच अभियान चलाकर अलग-अलग जगह पर रखी हुई 5 क्विंटल महुआ लाहन विधिवत नष्ट किया है। इस कार्रवाई में खमारपानी चौकी प्रभारी कविता पटले, चौरई आबकारी प्रभारी अर्चना घोरमाने, प्रधान आरक्षक नन्हें सिंह पाल, आरक्षक मनोज सिंह, महिला आरक्षक सीमा, आबकारी आरक्षक सचिन श्रीवास्वत, अशोक शर्मा, सैनिक विजयनंदन और रविंद्र कुमार उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

