9 प्रकरण में 75 सौ किलो लाहन बरामद
Publish Date: | Sun, 02 Aug 2020 04:08 AM (IST)
फोटो 9
अवैध कच्ची शराब पर आबकारी विभाग कर रहा है कार्रवाई
सौंसर। आबकारी और पुलिस के अमले ने सौंसर क्षेत्र में संयुक्त दबिश देकर बड़ी मात्रा में लाहन नष्ट कर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की। आबकारी विभाग के द्वारा निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से निर्मित होने वाली कच्ची शराब की रोकथाम और कच्ची शराब निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान कुल 9 प्रकरण में 75 सौ किलो लाहन और 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई। इस संयुक्त अमले ने एक आरोपी को भी शराब बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सौंसर लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाघोड़ाढाना के नदी नालों में बड़ी मात्रा में लहान और हाथ भट्टी से शराब का निर्माण किया जाता है,आबकारी विभाग के द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए छापामार कार्रवाई की गई है, जिसमें यहां से तीन अलग-अलग स्थानों से 3000 किलो महुआ और 20 लीटर अज्ञात आरोपियों से कच्ची शराब बरामद हुई है। इस कार्रवाई में बीएल उइके, उमेश मिश्रा, उप निरीक्षक अर्चना घोरमारे, आकाश मेश्राम आदि थे।
सौंसर में लॉकडाउन रहा सफल
59 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवों ने संभाला मोर्चा
सौंसर। शनिवार से शुरू हुए लॉकडाउन का शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए सौंसर प्रशासन सातनूर महाराष्ट्र सीमा से लेकर सिल्लेवानी घाटी तक मुस्तैद और सतर्क नजर आया, व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग, नपा, के अधिकारी दिन भर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगर पंचायतों में भी पहुंचकर लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिखे,सौसर क्षेत्र में भी लोगों ने अपने घरों में ही रहकर लॉकडाउन का पूरा पूरा पालन कर प्रशासन को सहयोग प्रदान किया। इस दौरान सौंसर एसडीएम कुमार सत्यम के मार्गदर्शन डीएसपी एस.पी सिंह, तहसीलदार डॉ. अजय भूषण शुक्ला नायब तहसीलदार छवि पंत,ने सातनुर सीमा और ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय निकायों में पहुंचकर लॉकडाउन का निरीक्षण किया। सौंसर नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र मोहगांव रामाकोना, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार, बोरगांव,और 59 ग्राम पंचायतों में भी लॉक डाउन का शत प्रतिशत असर दिखाई पड़ा। सुबह से लेकर रात तक सड़कों पर सन्नााटा छाया रहा। मेडिकल दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने, प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद नजर आए, महाराष्ट्र ओर से आने वाले लोगों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी को लेकर प्रशासन की ओर से महाराष्ट्र सीमा के पास में जा चौकियां बनाई गई है, जहां पर शुक्रवार रात्रि से ही प्रशासन के द्वारा बाहर से आने वाले गाड़ियों एवं लोगों की चेकिंग शुरू की गई थी,अंतर राज्य वाहनों के परिवहन छोड़कर महाराष्ट्र की ओर से आने वाला यात्री आवागमन पूरी तरह बंद रहा। इधर पंचायतों में सचिवों ने मोर्चा संभाले रखा। लाक डाउन के सफलता का असर सौंसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 59 ग्राम पंचायतों में भी नजर आया, ग्राम पंचायतों में भी सन्नााटा छाया रहा, इस दौरान खेती और अन्य मजदूरों के काम भी बंद रहे, ग्राम पंचायतों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए शुक्रवार को शेल्टर होम बनाए गए हैं, बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर उन्हें शेल्टर होम में रुकवाया जा रहा है, लॉकडाउन के चलते पंचायतों में बाहरी लोगों गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है, ग्राम पंचायत वाघोडा, सचिव योगेश भद्रे, बोरगांव सचिव राजेंद्र गोलाइत,पारड़सिंगा सचिव कमलाकर बोबड़े ने बताया कि जनपद पंचायत सीईओ डी.के. करपे और शासन से मिले आदेश के बाद में लॉकडाउन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी व्यवस्था बनाते, फिजिकल डिस्टेंस मास्क बांधने घरों में रहने की मुनादी कर ग्रांमो में शेल्टर होम का भी निर्माण किया गया है।
क्षेत्रीय लोणारी कुनबी समाज ने किया मास्क का वितरण
सौंसर। अखिल भारतीय क्षेत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन के द्वारा कोरोनावायरस और संक्रमण के बचाव को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है, इस दौरान जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे ऐसे लोगों को समाज संगठन के द्वारा मास्क का वितरण भी किया गया। साथ ही महिला मंडल के द्वारा हरियाली महोत्सव का आयोजन करते हुए लोगों को वनों की रक्षा बनो की सुरक्षा, वनों से किस प्रकार से हमें भविष्य में लाभ हो सकता है, इसके संबंध में जागरूकता लाने को लेकर भी कार्य किया जा रहा है।
105 लोगों के कटे चालान
मास्क नहीं लगाने को लेकर नगर पालिका के अमले ने की कार्रवाई
फोटो 10
नगर पालिका ने किया मास्क बैंक का शुभारंभ
सौंसर। शनिवार को लॉकडाउन के दौरान नगर पालिका परिषद सौंसर के द्वारा मास्क बैंक का शुभारंभ किया गया, दो दिनों में पुलिस और न.पा. सौंसर के द्वारा मुंह पर मास्क नहीं लगाने को लेकर 105 लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। शनिवार को नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा नगर में विभिन्ना स्थानों पर पहुंचकर जिनके मुंह पर मास्क नहीं बधा हुआ था, उन्हें निशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया। न.पा. सीएमओ सुरेंद्र सिंह उइके ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर रोको, टोको अभियान और मास्क बैंक का आयोजन किया जा रहा है, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके के मार्गदर्शन में सौसर नगर में भी मास्क बैंक का शुभारंभ किया गया। इसमें जिन लोगों के पास में मास्क नहीं है, उन लोगों को नगर पालिका के इस बैंक के द्वारा मास्क का वितरण किया जाएगा, साथ ही जो लोग सक्षम हैं, और जानबूझकर मास्क नहीं पहन रहे हैं, उन पर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा विगत 2 दिनों से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। नपा से मिली जानकारी के अनुसार मास्क नहीं पहनने वालों से अब तक 10 हजार 500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे