Top Story

शराब के नशे में दो गुटे भिड़े, तीन युवक घायल

Publish Date: | Sun, 02 Aug 2020 04:08 AM (IST)

देहात थाना अंतर्गत रिंग रोड के गुलाबी ढाबा का मामला

रात्रि लॉकडाउन के बाद ढाबे में परोसी जा रही थी शराब

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन व पुलिस लगातार लोगों को समझाईश देकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं, लेकिन इस जागरुकता का असर शहर के रिंग रोड पर स्थित ढाबों पर देखने को नहीं मिल रहा है। शुक्रवार की रात देहात थाना अंतर्गत खजरी जामुनझिरी बायपास पर बने गुलाबी ढाबे में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला देर रात 11.30 बजे का है बताया जा रहा है कि तीन युवक भानू चौहान निवासी लालबाग, गगन चौहान रामबाग, नितिन पटेल चांद गुलाबी ढाबा पहुंचे थे इस दौरान वहां पहले से बैठे 10-15 लड़के शराब पी रहे थे किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया इस दौरान उन युवकों ने हमला कर दिया। घायल युवकों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घायल युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि कोरोन संक्रमण को लेकर शहर में बाजार 9 बजे बंद कराई जा रही है वहीं शराब दुकान भी बंद हो रही है लेकिन बकायदा शहर के रिंग रोड पर बने ढाबों पर शराब उपलब्ध होती है, जिसके कारण आए दिन विवाद होता है। इस संबंध में देहात थाना प्रभारी मोहन सिंग मर्सकोले ने बताया कि ढाबे में युवकों का विवाद हुआ है जन्मदिन की पार्टी मनाने युवक पहुंचे थे जो आपस में लड़ गए। क्षेत्र के ढाबों की लगातार सर्चिंग की जाती है दो दिन पहले ही गुलाबी ढाबे में कार्रवाई की गई थी। ढाबों में अगर शराब परोसी जा रही है तो कार्रवाई की जाएगी।

– देहात पुलिस की कार्यशैली पर संदेह

देहात पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां पर अवैध कारोबार जमकर फलफूल रहा है। लॉकडाउन के दौरान देहात थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में कच्ची शराबी की खेप पहुंचती है। परासिया मार्ग, रिंग रोड के ढाबा, पोआमा, गंगई, रोहना, गाडरीढाना, ढबेरा, कुकड़ा, जामुनझिरी, मोठार, खजरी में जमकर कच्ची शराब बनाई जा रही है। वर्तमान में चार दिन का लॉकडाउन लगा है इस दौरान फिर से कच्ची शराब की सप्लाई शुरू हो गई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Raksha Bandhan 2020
Raksha Bandhan 2020

Source