Top Story

बहू के नॉनवेज नहीं खाने से ससुराल वाले थे खफा, पोती को देख हुए भावुक

Publish Date: | Wed, 12 Aug 2020 04:09 AM (IST)

फोटो 9

-पारिवारिक विवाद केंद्र के प्रयास से बस गया परिवार।

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बहू के नॉनवेज न खाने से पति एवं सास-ससुर खफा थे। ऐसे में बहू लगभग 14 माह से मायके में रह रही थी, परिवार को टूटते देख पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र छिंदवाड़ा ने पहल की और फिर से टूटा परिवार बस गया। 22 जुलाई को आवेदिका ने आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने पति व ससुराल के साथ पारिवारिक विवाद के कारण विगत 14 माह से अपने मायके में रह रही है। ससुराल वाले लेने नहीं आते वह जाना चाहती है, इसलिए उसकी समस्या का समाधान किया जाए। आवेदन पर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार गोयल ने आवेदिका के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर समस्या की विस्तृत जानकारी ली, जिसमें सामने आया कि आवेदिका नॉनवेज नहीं खाती जबकि उसकी ससुराल में उसे नॉनवेज खाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके अलावा आवेदिका के पिता के रिटायर होने के बाद प्राप्त फंड में से ससुराल वालों द्वारा रुपयों की मांग की जाती है। कोरोना वायरस के कारण नागपुर से महिला का आना संभव नहीं था इसलिए प्राधिकरण सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों पक्षों की बात सुनी। हर पहलू पर चर्चा हुई। ससुराल वालों को तैयार किया गया कि यदि आवेदिका नॉनवेज नहीं खाती तो उसे मजबूर नहीं किया जाए और वह शाकाहारी भोजन स्वयं बनाकर खा सकती है। उस पर बच्ची को गोद देने का कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। इस पर आवेदिका के ससुराल वालों ने कहा कि मायके वाले अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं, उन्होंने करीब 15 माह की पोती को आज तक देखा नहीं है और उसे एक बार मिलवाने की प्रार्थना की। यह सुनते ही उसके पिता व दादा-दादी की मुलाकात कराई गई। बच्ची को देखते ही उसके पिता और दादा-दादी भावुक हो गए। यहीं से उनके समझौते का मार्ग पक्का हो गया। दोनों पक्षों ने अपनी गलती स्वीकार की और एक साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। सोमवार को दोनों पक्ष छिंदवाड़ा केंद्र में उपस्थित हुए। प्राधिकरण ने दोनों पक्षों को आपस में प्रेम, सद्भाव के साथ रहने की समझाइश दी। जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति पत्र लिखकर हस्ताक्षर किए तथा आवेदिका अपने पति के साथ अपने ससुराल चली गई।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Ram Mandir Bhumi Pujan
Ram Mandir Bhumi Pujan

Source